Hockey World Cup 2023: इस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता है विश्व कप, जानें भारत की स्थिति

 
Hockey World Cup 2023: इस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता है विश्व कप, जानें भारत की स्थिति

Hockey World Cup 2023: भारत में 13 जनवरी से पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey Men’s World Cup 2023) की शुरूआत होने वाली है. ये विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला में बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. तो आइए इस विश्व कप के शुरू होने से पहले आपको पुरूष हॉकी विश्व कप के इतिहास के बारे में बताते हैं.

ये टीमें पहुंच चुकी हैं ओडिशा

इस विश्व कप से पहले टीमें ओडिशा पहुंच रही हैं. जहां भारतीय पुरुष हॉकी टीम 27 दिसंबर को ओडिशा पहुंची थी. तो दरलैंड की पुरुष हॉकी टीम हॉकी वर्ल्ड कप से लगभग एक सप्ताह पहले बीते बुधवार को ओडिशा पहुंच चुकी है. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी. इन टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. ये मेंस वर्ल्ड कप FIH हॉकी विश्व कप प्रतियोगिता का 15वां संस्करण होगा.

WhatsApp Group Join Now

कब हुई थी हॉकी विश्व कप शुरुआत

आपको बता दें कि हॉकी विश्व कप पहली बार 51 साल पहले 1971 में खेला गया था और तब से अब तक जारी है. इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान की हॉकी टीम सबसे सफल टीमों में से एक है. पाकिस्तानी टीम ने चार बार विश्व हॉकी चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है.

Hockey World Cup 2023: इस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता है विश्व कप, जानें भारत की स्थिति

पाकिस्तान के बाद ये टीमें भी जीत चुकी हैं खिताब

पाकिस्तान की टीम चार बार तो नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन-तीन बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. इसके साथ ही बेल्जियम और इंडिया ने एक-एक बार खिताब जीता है. आपको बता दें कि इंडिया की टीम की खिताब जीते हुए 47 साल हो चुके हैं. अब विश्व कप भारत में हो रहा है. ऐसे में भारतीय टीम से उम्मीद होगी कि वो दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर पाए.

ये भी पढ़े: Hockey Mens World Cup 2023: भारत का ये खिलाड़ी बना सकता है टीम को विश्व विजेता, देखें लिस्ट

Tags

Share this story