ICC: Arshdeep Singh ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को किस मामले में छोड़ा पीछे, जानें

 
ICC: Arshdeep Singh ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को किस मामले में छोड़ा पीछे, जानें

Arshdeep Singh: ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के लिए युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने हाल ही में गेंद के साथ धमाकेदार प्रदर्शन किया है. जिसका फायदा उन्हें अब जाकर मिला है. वर्ल्ड कप के समाप्त होने के बाद आईसीसी (ICC) ने टी20 रैंकिंग्स जारी की हैं. जहां दमदार प्रदर्शन के लिए अर्शदीप को रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है.

अर्शदीप ने लगाई 32 अंकों की छलांग

आईसीसी की ओर से जारी टी20 रैंकिंग्स अर्शदीप सिंह ने लंबी छलांग लगाई हैं. जिसके साथ ही अर्शदीप ह ने रैंकिंग में कुल 32 अंकों की छलांग लगाई हैं और अब वे 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं. टी20 वर्ल्ड कप से पहले वे 54वें नंबर पर थे.

अर्शदीप ने भारत के लिए हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. अर्शदीप सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने इंडिया को 10 विकेट से करारी मात दी थी.

WhatsApp Group Join Now

ये रैंकिंग है थोड़ी खास

आईसीसी ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2022 की पॉवर रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिग का मतलब है कि जिस खिलाड़ी ने जितने भी अंको की छलांग लगाई है. वो दिखते हुए उसका स्थान बताया गया है. इस रैंकिंग के हिसाब से अर्शदीप 54वें नंबर से 22वें नंबर पर आ गए हैं.

इन गेंदबाजों को भी मिला इनाम

इस रैंकिंग के मुताबिक पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने इस वर्ल्ड कप में सबसे लंबी छलांग लगाई हैं. शाह 79 स्थान आगे बढ़ गए हैं. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के वेन पार्नेल ने 39, इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने 22 और शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने 21 स्थानों की छलांग लगाई हैं.

ICC T20 Rankings: ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज

1. सूर्यकुमार यादव

2. मोहम्मद रिजवान

3. बाबर आजम

4. डेवोन कॉन्वे

5. एडम माक्रम

ICC T20 Rankings: ये हैं टॉप 5 गेंदबाज

1. वानिंदु हसरंगा

2. राशिद खान

3. आदिल राशिद

4. जोश हेजलवुड

5. सैम कुरेन

ICC: Arshdeep Singh ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को किस मामले में छोड़ा पीछे, जानें

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

अर्शदीप ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 5 मैच खेले हैं. जहां उन्होंने 10 विकेट अपने नाम कर लिए हैं लेकिन अर्शदीप इंग्लैंड के खिलाफ बेअसर नजर आए और विकेट नहीं ले पाए.

  • इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके.
  • इस मैच में अर्शदीप ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे.
  • इस मैच में अर्शदीप ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.
  • इस मैच अर्शदीप ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.
  • इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 2 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.

ये भी पढ़ें : Shubman Gill और सारा की डिनर डेट ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, फैंस ने जमकर लिए मजे, देखें वीडियो

Tags

Share this story