ICC ने बीसीसीआई को दी बड़ी राहत, इंदौर की पिच पर बदला अपना रवैया, जानें क्या है पूरा मामला

 
ICC ने बीसीसीआई को दी बड़ी राहत, इंदौर की पिच पर बदला अपना रवैया, जानें क्या है पूरा मामला

आईसीसी (ICC) ने बीसीसीआई (BCCI) की अपील के बाद एक बड़ा कदम उठाया है. जिसके तहत बीसीसीआई को राहत दी गई है. आईसीसी अपने रूख पर सख्त था लेकिन अचानक आईसीसी ने अनपा रूख बदल लिया है और इंदौर की पिच की रेटिंग में बदलाव कर दिया है. दरअसल मार्च में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का टेस्ट मैच इंदौर की इस पिच पर खेला गया था. जहां पिच ने ऐसा खेल दिखाया कि 2 दिन और एक सेशन के बाद ही मैच खत्म हो गया. जिसके बाद आईसीसी ने इस पिच को बहुत ही ज्यादा खराब करार दिया था.

इंदौर के होलकर स्टेडियम की ये विकेट स्पिन ट्रेक थी. जहां भारत की टीम को हार मिली थी. जिसके बाद इस टर्निंग पिच की जमकर आलोचना हो रही है. इसी बीच आईसीसी ने बड़ा कदम उठाया और इस पिच के लिए बीसीसीआई को तलब कर जबाव मांगा. आईसीसी ने पिच का संज्ञान लेते हुए इंदौर की पिच को बेहद खराब रेटिंग दी है. दरअसल आईसीसी ने पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस के तहत इस पिच को खराब माना है.

WhatsApp Group Join Now

आईसीसी ने सुनाया फैसला

आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने पिच पर कड़ा फैसला सुनाया था. रिपोर्ट में कहा कि, पिच जो बहुत सूखी थी, शुरू से ही स्पिनरों के पक्ष में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन प्रदान नहीं कर रही थी. पिच में अत्यधिक परिवर्तनशील उछाल नहीं था. इसके बजाय अपील पैनल ने निष्कर्ष निकाला कि पिच को “नीचे” के रूप में रेट किया जाना चाहिए.

कैसा खेली इंदौर की पिच

इस पिच पर पहले दिन ही 14 विकेट गिर गई थी. तो वहीं पूरे मैच की बात करें तो कुल 31 विकेट गिरी हैं. जिसमें से 26 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लीं हैं. केवल चार विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए आई. जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ था. जिसके साथ ही तीसरे दिन के पहले सेशन से पहले ही मैच खत्म हो गया. इस पिच पर कोई भी टीम 200 का आंकड़ा नहींं छू पाई.

आईसीसी हुआ सख्त

इस सब के बाद आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट के बाद दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ से बातचीत के बाद होल्कर स्टेडियम को तीन डिमेरिट अंक दिए है. बीसीसीआई 14 दिनों के अंदर आईसीसी रेटिंग के खिलाफ अपील दर्ज कर सकती है. बता दें कि क्रिस ब्रॉड ने पिच को लेकर बात करते हुए कहा है कि पिच बहुत सूखी थी और बल्ले औऱ गेंद को संतुलन प्राप्त नहीं कर रही थी. इसके अलावा मैच के शुरू से ही स्पिन गेंदबाजों का मदद मिल रही थी.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: क्या आतंकवाद की भेंट चढ़ गए ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, जाने पूरा मामला

Tags

Share this story