ICC: Shreyas Iyer बने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ, टी-20 में श्रीलंका के खिलाफ लगातार लगाए थे 3 अर्धशतक

 
ICC: Shreyas Iyer बने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ, टी-20 में श्रीलंका के खिलाफ लगातार लगाए थे 3 अर्धशतक

ICC: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने का बड़ा इनाम मिला है. आईसीसी (ICC) ने दांए हाथ के इस भारतीय बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द मंथ फरवरी 2022 चुना है.

आईसीसी ने अय्यर को फरवरी महीने में बेहतरीन खेल दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है. अय्यर ने फरवरी के पूरे महीने उच्चकोटि की क्रिकेट खेली है। उन्होंने पहले वेस्टइंडीज सीरीज और फिर श्रीलंका के खिलाफ चर रही मौजूदा सीरीज में अपने बल्ले से रनों का अंबार लगा दिया है।

अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में 80 रन बनाए और आखिरी टी20 में 16 गेंद में 25 रन बनाए थे. अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में तीसरे नंबर पर खेलते हुए तीन मैचों में तीन नाबाद अर्धशतक भी जमाये थे और 174.35 की स्ट्राइक रेट से 204 रन जोड़े थे. अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में दो अर्धशतकों के साथ ताबड़तोड़ 186 रन बनाए है.

WhatsApp Group Join Now

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए खेलते हुए 3 टेस्ट मैंच में 229 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक एक अर्धशतक शामिल है. उन्होंने 26 वनडे में 1 शतक 9 अर्धशतक के साथ 947 रन बनाएं हैं. अय्यर ने अब तक 36 टी-20 मैचों 6 अर्धशतकों को साथ 806 रन बनाए हैं. भारत के लिए खेलते हुए अय्यर का औसत बेहतरीन रहा है।

बता दें कि महिला क्रिकेट में आईसीसी की तरफ से न्यूजीलैंड की स्टार ऑलराउंडर अमेलिया केर प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब अपने नाम किया है।

ये भी पढ़ें : IND Vs SL: श्रीलंका ने गंवाए छठा विकेट, जीत की दहलीज पर पहुंचा भारत

जरूर देखें : Ind Vs SL Test 2022: Virat Kohli के 100वें टेस्ट पर बोले Rohit Sharma, फैंस ने सुना तो बढ़ा हौसला

https://www.youtube.com/watch?v=cwAlt10w3Po

Tags

Share this story