ICC ODI Ranking Bowler: पाकिस्तान के इस गेंदबाज को पछाड़ते हुए Jasprit Bumrah बने दुनियां के नंबर 1 बॉलर

 
ICC ODI Ranking Bowler: पाकिस्तान के इस गेंदबाज को पछाड़ते हुए Jasprit Bumrah बने दुनियां के नंबर 1 बॉलर

ICC ODI Ranking Bowler: भारतीय तेज गेंदबाज और यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. जिसके बाद क्रिकेट जगत में चारों ओर उन्हीं के नाम का डांका बज रहा है. बुमराह ने अपने नाम वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बन का कारनामा पूरा कर लिया है. आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है. इसी के चलते उन्होंने काफी लम्बी छलांग लगाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है.

वनडे क्रिकेट की ताजा आईसीसी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने न्युजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और पाकिस्तान के शाहिन अफरीदी को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है. इस समय बुमराह ने 3 स्थान की लम्बी छलांग लगाते हुए 718 रेटिंग पॉइंट के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है.

WhatsApp Group Join Now

इस लिस्ट में न्युजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 712 रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे, पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी 681 रेटिंग पॉइंट के साथ तीसरे और ऑस्टेलिया के जोश हेजलवुड चौथे नंबर पर काबिज हैं. बुमराह के अलावा भारत के किसी भी गेंदबाज को इस लिस्ट में टॉप 10 में भी जगह नहीं मिली है.

ICC ODI Ranking Bowler

ICC ODI Ranking Bowler: पाकिस्तान के इस गेंदबाज को पछाड़ते हुए Jasprit Bumrah बने दुनियां के नंबर 1 बॉलर

वनडे के टॉप 10 गेंदबाज

1- जसप्रीत बुमराह – 718 रेटिंग
2- ट्रेंट बोल्ट – 712 रेटिंग
3- शाहीन अफरीदी – 681 रेटिंग
4- जोश हेजलवुड – 679 रेटिंग
5- मुजीब उर रहमान – 676 रेटिंग
6- मेहदी हसन – 675 रेटिंग
7- क्रिस वोक्स 673 रेटिंग
8- मैट हेनरी – 672 रेटिंग
9- मोहम्मद नबी – 657 रेटिंग
10- राशिद खान – 651 रेटिंग

https://twitter.com/ICC/status/1547159450251051008?s=20&t=tJ4mYYiT8c4Fjs2cvUs6BA

हाल ही में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में मंगलवार को खेले गए पहले वनडे में कहर बरसाते हुए छह विकेट झटके. बुमराह के इस ड्रीम स्पेल की वजह से इंग्लैंड की पूरी टीम 25.2 ओवर में 110 रनों पर ही ढेर हो गई. इस मैच में किया गया ये स्पेल जसप्रीत बुमराह का वनडे में सबसे बेस्ट स्पेल है.

बुमराह का बयान

इस ड्रीम स्पेल के बाद बुमराह की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. उन्होंने मैच के बाद बात करते हुए कहा कि सफेद गेंद के क्रिकेट में स्विंग और सीम मिलना रोमांचक है क्योंकि आम तौर पर जैसी पिचें मिलती हैं. उन पर रक्षात्मक खेलना होता है लेकिन यहां माहौल अलग था. मुझे मैच की पहली गेंद से ही स्विंग मिल रही थी और मैने उसे भुनाने की कोशिश की. जब गेंद से मदद मिल रही हो तो ज्यादा प्रयास नहीं करने पड़ते. लेकिन एक गेंदबाज के तौर पर आपकी असली परिक्षा तो सपाट विकेट पर होती है.

https://twitter.com/TheCricSoft/status/1547083797295816704?s=20&t=D-jfi7NprG-h6js5x4AHnw

बुमराह की घातक गेंदबाजी

जसप्रीत बुमराह ने 7.2 ओवरों में 19 रन देकर कुल 6 विकेट चटकाए. बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में जेसन रॉय (0), फिर जो रूट (0), जॉनी बेयरस्टो (7), लियाम लिविंगस्टोन (0), डेविड विली (21) और ब्रॉयडन कार्स (15) को आउट कर अपना छठवां विकेट हासिल किया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1546862851364642819?s=20&t=D-jfi7NprG-h6js5x4AHnw

मैच का पूरा हाल

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 110 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ने 18.4 ओवर में रोहित शर्मा के 71 और शिखर धवन के 31 रनों की मदद से हासिल कर लिया. इस मैच में इंग्लैड के लिए कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाए तो मोहम्मद शमी ने भी 3 विकेट झटके.

https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1547090948898816000?s=20&t=LWKqVpCeve2AqPmouERgmQ

ये भी पढ़ें : IND Vs ENG 1st ODI: भारतीय शेरों के आगे इंग्लैंड ढेर, दर्ज की इतने विकेट से ऐतिहासिक जीत

Tags

Share this story