{"vars":{"id": "109282:4689"}}

ICC ODI Ranking: मोहम्मद सिराज के अलावा ये गेंदबाज भी पहन चुके हैं नंबर 1 का ताज, देखें लिस्ट

 

ICC ODI Ranking: भारतीय टीम की गेंदबाजी का मजबूत पक्ष हमेशा से उसकी स्पिन बॉलिंग रही है. भारत में तेज गेंदबाजों का बोलबाला पुराने समय से ही नहीं रहा है. भारत को क्रिकेट के इतिहास में इक्का-दुक्का ही ऐसे गेंदबाज मिले हैं. जिन्होंने अपनी तेज गति से विश्व जगत में कहर मचा दिया हो. ऐसा ही एक उभरता हुआ नाम हैं मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj).

सिराज ने हाल ही में आईसीसी वनडे रैंकिंग में सभी को पछाड़ते हुए विश्व के नंबर 1 गेंदबाज बनने का कीर्तिमान हासिल किया है. उन्होंने गेंदबाजी सूची में दो स्थानों की छलांग मारी है. इसके साथ ही सिराज दुनिया के नंबर 1 वनडे गेंदबाज बन गए. सिराज ने ये मुकाम पहली बार हासिल किया है. इस समय सिराज के 729 अंक हो गए हैं और इसके साथ ही वो टॉप पर पहुंच गए हैं.

भारत के लिए सिराज ने नंबर 1 तक पहुंचने के लिए मिचेल स्टार्क, राशिद खान औऱ जॉश हेजलवुड जैसे दिग्गज गेंदबाज को मात देकर ये मुकाम हासिल किया है. तो आइए आज हम आपको बताने वाले हैं कि भारत के लिए वो कौन से गेंदबाज रहे. जिन्होंने आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 पर कब्जा किया है.

1 - मनिंदर सिंह

भारत के लिए आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने भारतीय गेंदबाज मनिंदर सिंह थे. ये बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज थे. उन्होंने साल 1987 में 28.47 की औसत से 30 विकेट हासिल किए और नंबर 1 का पायदान हासिल किया. मनिंदर ने 59 एकदिवसीय मैचों में 66 विकेट लिए हैं.

2 - कपिल देव

इसके बाद भारत के लिए मीडियम पेसर गेंदबाज और पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 का पायदान हासिल किया. उन्होंने कपिल देव ने 1988 में 22.14 की औसत से वनडे मैचों में 21 विकेट लिए थे. जिसके बाद कपिल को मार्च 1989 में वनडे रैंकिंग में नंबर का स्थान हासिल हुआ. कपिल तव से युवा तेज गेंदबाजों के लिए प्ररेणा बन गए. कपिल ने भारत को 1983 का वर्ल्ड कप भी जिताया था.

3 अनिल कुंबले

भारत के लेग स्पिन अनिल कुंबले ने भी आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना जलवा दिखाया है. उन्होंने कुंबले ने 1996 में 0.24 की अविश्वसनीय औसत से 61 विकेट लिए थे. इसके साथ ही उन्होंने आईसीसी की रैंकिंग में नंबर 1 का मुकाम हासिल किया. अनिल कुंबले के नाम 271 वनडे मुकाबलों में 337 विकेट दर्ज हैं. अनिल कुंबल भारत के कप्तान और कोच भी रह चुके हैं.

4 रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी भारत के लिए आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन का ताज अपने नाम कर चुके हैं. जडेजा ने साल 2013 में वनडे क्रिकेट में 25.40 की औसत से 52 विकेट लिए थे. जिसके चलते वो नंबर 1 गेंदबाज बने थे. जडेजा इस समय भी भारत के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं.

5 जसप्रीत बुमराह

भारत के लिए यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह भी आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 रह चुके हैं. उन्होंने 2018 में उपलब्धि हासिल की थी. बुमराह यहीं नहीं रूके और उन्होंने 2022 में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया. इस दौरान ओवल में उन्होंने 19 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे.

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें