ICC ODI Rankings: टी20 के बाद वनडे में भी इंडिया ने की बादशाहत कायम, जानें किस नंबर पर है कौनसी टीम ?

 
ICC ODI Rankings: टी20 के बाद वनडे में भी इंडिया ने की बादशाहत कायम, जानें किस नंबर पर है कौनसी टीम ?

ICC ODI Rankings: आईसीसी की वनडे रैकिंग (ICC ODI Rankings) में भारत की टीम नंबर 1 पर पहुंच गई है. इंडिया की टीम टॉप पर पहुंच गई है. भारत की टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में न्यूजीलैंड पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है. इसके साथ ही टीम वनडे क्रिकेट की विश्व में नंबर 1 टी बन गई है.

रोहित शर्मा की टीम ने तीनों मैचों में दमदार खेल दिखाया और न्यूजीलैंड को एकतरफा हार का स्वाद चकाया है. जहां टीम ने हैदराबाद में 12 रन से जीत हासिल की तो वहीं दूसरे मैच में 8 विकेट से जबकि तीसरे वनेड मैच में 90 रनों से न्यूजीलैंड को मात दी.

भारत की टीम ने जनवरी में लगातार दो वनडे सीरीज क्लीन स्वीप कर ली हैं. पहले टीम ने तीन मैचों की सारीज में श्रीलंका को 3-0 से हराया. इसके बाद फिर न्यूजीलैंड को भी 3-0 से करारी मात दे दी.

WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया है. अब नंबर 1 का ताज बचाने के लिए फरवरी-मार्च में इंडिया ऑस्ट्रेलिया से ही भिड़ेगी. इस लिस्ट में नंबर तीन पर न्यूजीलैंड की टीम हैैं. इन सभी के प्वाइंट्स में ज्यादा अंतर नहीं हैं.

ICC ODI Rankings: टी20 के बाद वनडे में भी इंडिया ने की बादशाहत कायम, जानें किस नंबर पर है कौनसी टीम ?
image cradit - bcci twitter

किस नंबर पर है कौनसी टीम

आईसीसी की ताजा वनडे रैकिंग में इंडिया 114 रैटिंग प्वाइंट के साथ नंबर 1 पर हैं.

इसके साथ ही दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम 113 रैटिंग प्वाइंट्स के साथ मौजूद हैं.

नंबर तीन पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 112 रैटिंग प्वाइंट्स के साथ काबिज हैं.

भारत से हारने वाली टीम न्यूजीलैंड 111 रैटिंग प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर हैं.

पांचवे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है. जिसके 106 रैटिंग प्नाइंट्स हैं.

नंबर 6 पर साउथ अफ्रीका , नंबर 7 पर बांग्लादेश, नंबर 8 पर श्रीलंका, नंबर 9 अफगानिस्तान, नंबर 10 पर वेस्टइंडीज की टीम मौजूद हैं.

ICC ODI Rankings: टी20 के बाद वनडे में भी इंडिया ने की बादशाहत कायम, जानें किस नंबर पर है कौनसी टीम ?
image cradit - icc

आईसीसी रैंकिंग में भारत का राज

भारतीय टीम का आईसीसी रैंकिंग पर इस समय राज चल राह है. टीम इंडिया टी20 में पहले ही नंबर 1 है. अब वो वनडे क्रिकेट में भी नंबर 1 पर पहुंच गई है. ऐसे में अब टीम को केवल टेस्ट की बादशाहत पानी है. टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर कायम हैं.

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें

Tags

Share this story