ICC T20 Ranking: आईसीसी की ओर से ताजा T20I रैंकिंग जारी की गई हैं. जिसके बाद भारतीय फैंस को खुश होने का एक और मौका मिला है. इस रैंकिंग से भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक बार फिर फायदा मिला है. सूर्या भारत के लिए लगातार इस साल अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं. जिसका फायदा उन्हें अब आईसीसी रैंकिंग में प्वाइंट्स बढ़ने से मिला है.
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव अभी भी टी20 में विश्व के नंबर 2 बल्लेबाज के ही स्थान पर बने हुए हैं. लेकिन उनके प्वाइंट्स मे इजाफा हुआ है. जिसके बाद अब वो नंबर 1 बल्लेबाज बनने के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं.
सूर्या के पास है रिजवान को पछाड़ने का मौका
आईसीसी की ताजा रैंकिग में मोहम्मद रिजवान 854 रेटिंग पॉइंट के साथ नंबर 1 पर मोजूद हैं. ऐसे में अब सूर्या को 37 अंकों का फायदा मिला है. जिसके बाद सूर्या कुमार यादव 801 रैटिंग प्वाइंट्स छलांग लगाते हुए 838 रेटिंग पॉइंट पर पहुंच गए हैं. अब सूर्या को नंबर 16 अंक पीछे हैं. ऐसे में सूर्या के पास टी20 वर्ल्ड कप में नंबर 1 बल्लेबाज बनने का मौका होगा.
भारत के अन्य बल्लेबाज की रैंकिंग
- 14th पोजीशन : KL Rahul (606 रेटिंग पॉइंट्स)
- 15th पोजीशन : Virat Kohli (605 रेटिंग पॉइंट्स)
- 16th पोजीशन : Rohit Sharma (604 रेटिंग पॉइंट्स)
पहले बाबर को दे चुके हैं पटखनी
इससे पहले सूर्या ने किस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को धूल चटा दी थी. सूर्या ने बाबर को दूसरे नंबर से हटा कर तीन नंबर पर भेज दिया था. इसी के साथ सूर्या दूनियां के टी20 में दूसरे बल्लेबाज बन गए थे.
2021 से 2022 तक का सफर
सूर्यकुमार यादव 2021 में आईसीसी की टी20I रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों में भी नहीं थे. सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए साल ने 2021 मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. सूर्या ने 2021 में कुल 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे. जिनमें 34.85 की औसत और 155.41 की स्ट्राइक रेट से 244 रन बनाए थे. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 25 चौके और 12 छक्के जड़े थे. सूर्या के नाम 2021 में 3 अर्धशतक भी दर्ज हुए. इस साल सूर्या का उच्चतम स्कोर 62 रन था.

सूर्या के लिए साल 2022 बहुत अच्छा रहा है. उन्होंने इस साल टी 23 इंटरनेशनल की 23 पारियों में 37.88 की बल्लेबाजी औसत और 182.84 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 782 रन बना डाले हैं. इस साल सूर्या के बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक भी निकले हैं. वह इस साल T20I में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं. वो अब तक 53 छक्के जड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें : Suryakumar Yadav ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर की कुटाई, जड़े 5 आसमान चीरते छक्के, देखें वीडियो