ICC T20 Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओसे महिला टी20 क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की गई है. जहां भारत की विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने धमाका मचा दिया है. उन्होंने अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है. आपको बता दें कि इस समय ऋचा घोष आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 में भारत के लिए खेलती हुई नजर आ रही हैं. जहां ऋचा ने पहले पाकिस्तान फिर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया है. जिसकी बदौलत उन्होंने आईसीसी टी20 रैंकिंग की टॉप-20 बल्लेबाजों में एंट्री मार ली है. ऋचा काफी लंबे समय से भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही हैं. जिसका फायदा अब जाकर उनको मिला है.
36 से 20वें नंबर पर पहुंची ऋचा
आपको बता दें कि ऋचा घोष बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में 20 वें स्थान पर आ गई हैं. आपको बता दें कि ऋचा इससे पहले 501 अंकों के साथ 36वें स्थान पर थी. अब उन्होंने 16 नंबर की लंबी छलांग लगाई है. जिसके बाद ऋचा घोष ने 572 अंकों के साथ 20वां स्थान हासिल कर लिया है. ये ऋचा के करियर की अब तक की सबसे शानदार रैंकिंग है.
ICC T20 Rankings
ऋचा ने बल्ले से किया धमाल
ऋचा घोष ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 31 रनों की नाबाद पारी खेलकर इंडिया को जीत दिलाई थी. इसके बाद दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 32 गेंदों में 44 रन की नाबाद पारी. ऋचा ने अपने तीसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 34 गेंदों में 47 रन की नाबाद पारी खेली. इन तीनों मैचों में ऋचा नाबाद लौटीं. ऋचा आयरलैंड के खिलाफ नहीं चलीं और 0 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गईं.
भारत के लिए ऋचा ने पिछले कई सालों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वाइट बॉल क्रिकेट में ऋचा का कोई जबाव नहीं है. आपको बता दें कि ऋचा अब तक 33 टी-20 मैचों में 549 रन बनाए हैं. जिसमें 47 रनों की पारी उनकी सर्वश्रेष्ट हैं.
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े