ICC टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में एक बार फिर से भारत का बोलबाल देखने को मिला है. भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) ने बड़ा धमाका किया है. उन्होंने 168 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. गिल ने जनवरी के महीने में शानदार प्रदर्शन किया है. जहां उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने करियर का पहला शतक भी ठोका था. गिल के अलावा भारतीय टीम के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या का भी बोलबाला आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी देखने को मिला है. हार्दिक दुनियां के नंबर 1 ऑलराउंडर बनने की कगार पर आ गए हैं.
शुबमन गिल का धमाल
शुबमन गिल इन दिनों धमाकेदार फॉर्म में हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए तीसरे वनडे मैच में 54 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों के साथ अपना शतक पूरा किया. इस दौरान गिल का स्ट्राइक रेट 192.2 का रहा. उन्होंने 18वें ओवर में अपने 100 रन पूरे कर लिए. इस मैच में गिल ने 63 गेंदों पर 12 चौके और 7 छक्कों के साथ नाबाद 126 रन की पारी खेली.
इस पारी की बदौलत शुबमग गिल ने आईसीसी की रैंकिंग टी20 में भी अपना जलवा बिखेरते हुए 168 पायदान की लंबी छलांग लगाई है. गिल पहले आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 100 में भी नहीं थे. उन्होंने सिर्फ 6 मैच खेलने के बाद अब 30वां स्थान प्राप्त कर लिया है.

हार्दिका पांडया ने बिखेरा जलवा
हार्दिक पांड्या बल्ले के साथ साथ गेंद से भी जबरदस्त कमाल दिखा रहे हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी20 मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे.हार्दिक ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 4 ओवरों में 16 रन देकर 4 विकेट्स लिए थे. जिसकी बदोलत हार्दिक अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हार्दिक टॉप पर मौजूद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन से महज दो रेटिंग पॉइंट पीछे हैं. इससे पहले हार्दिक तीसरे नंबर पर थे.

अर्शदीप ने भी लगाई आग
भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह काफी लंबे समय से टी20 क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. अर्शदीप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 मैच में एक-एक ओवर में 2-2 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था. अपने इस प्रदर्शन के चलते अर्शदीप सिंह ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में कमाल किया है.वो पहले 21वें नंबर पर थे. अब ताजा रैंकिंग में उन्होंने 8 पायदान की छलांग लगाई है. जिसके बाद अर्शदीप 635 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
ICC T20 Rankings

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो