ICC Test Rankings: बुधवार को आईसीसी (ICC) को ओर से जारी ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत के स्टार ऑलराउंड रविचंद्रन अश्विन ने धमाल मचा दिया है. अश्विन के साथ ही इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरनस ने भी तहलका मचा दिया है. आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग नें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को खराब प्रदर्शन के चलते अपना नंबर 1 का ताज गंवाना पड़ा है. तो वहीं इंग्लैंड के 40 साल के गेंदबाज जेम्स एंडरसन शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से नंबर 1 गेंदबाज का ताज अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही आर अश्विन में भी बड़ी छलांग लगाई है. दरअसल इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर्स गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है.
टेस्ट रैंकिंग में दिखा गेंदबाजों का जलवा
जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी लगातार खराब प्रदर्शन करते हुए पिछड़ते हुए जा रहे हैं. तो वहीं भारत के खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन के साथ ऊंचाई छूते हुए जा रहे हैं. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में एंडरसन ने 7 विकेट हासिल कर शानदार अंक प्राप्त किए. जिसकी बदौलत एंडरसन नंबर 1 पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं. जेम्स एंडरसन 866 अंकों के साथ पहले स्थान पर है.
भारत के स्टार ऑफ स्पिनर 864 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. अश्विन एंडरसन से केवल 2 अंक पीछे है. ऐसे में अश्विन धमाकेदार प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल कर सकते हैं. आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में पैंट कमिंस 858 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं.
आपको बता दें कि आज 87 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट ने 40 साल की उम्र में 1936 में टेस्ट नंबर 1 गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. जिसके बाद अब जेम्स एंडरसन ने अब ये कारनाम कर दिया है. 87 साल बाद फिर से इतिहास को दोहरा एंडरसन ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बार्डर-गावस्कर ट्राफी भारत के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़े उलटफेर नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ICC TEST RANKING: रवींद्र जडेजा दुनिया के दूसरे सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर और किस भारतीय खिलाड़ी को मिली जगह?