comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलICC Women's T20 World Cup 2023 में ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज तोड़ सकती है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, देखें धमाकेदार आंकड़े

ICC Women’s T20 World Cup 2023 में ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज तोड़ सकती है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, देखें धमाकेदार आंकड़े

Published Date:

ICC Women’s T20 World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज के पास भारत के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ उन्हें पछाड़ने का मौका है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलिसे पेरी (Ellyse Perry) आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (ICC Women’s T20 World Cup 2023) में रोहित शर्मा को मात दे सकती हैं. दरअसल एलिसे पेरी टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं. टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित साल 2002 से ही टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं.

पेरी इस मामले में छोड़ देंगी पीछे

रोहित शर्मा ने धोनी की कप्तानी में खेलते हुए भारत को पहली बार हुए टी20 विश्व कप का विजेता बनाया था. आपको बता दें कि पुरुष और महिला टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 वर्ल्डकप मैच रोहित शर्मा ने खेले हैं. उन्होंने 39 मैच खेले हैं. इस समय रोहित शर्मा इस मामले में नंबर 1 पर हैं. तो वहीं एलिसे पेरी रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर हैं. ऐसे में अगर एलिसे पेरी 4 मैच और खेल लेती हैं तो वो रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगी.

Womens T20 World Cup 2023

पेरी ऐसे तोड़ सकतीं हैं रिकॉर्ड

इस बार महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है. इन 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है. ये सारी टीमें 27 दिन के अंदर फाइनल समेत कुल 23 मैच खेलेंगी. जहां हर टीम को 4-4 मैच खेलने हैं. जिसके बाद लीग स्टेज में ग्रुप में टॉप करने वाली 2 टीमें सेमीफाइल के लिए क्वालिफाई करेंगी. ऐसे में एलिसे पेरी आराम से चार मैच खेलकर रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगी.

इतने मैच खेल चुकी हैं एलिसे पेरी

एलिसा पेरी के नाम टी20 विश्वकप में 36 मैच दर्ज हैं. जबिक रोहित शर्मा नें 39 मैच खेले हैं. ऐसे में पेरी 3 मैच खेलते ही रोहित की बराबरी कर लेंगी तो वहीं 4 मैच खेलने के बाद पुरूष और महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 विश्वकप मैच खेलने वालीं क्रिकेटर बन जाएंगी.

ICC Women’s T20 World Cup 2023

आज हम आपको टी20 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं. इस महिला क्रिकेटर्स में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर का भी नाम शामिल हैं. हरमन टॉप 5 में सबसे ज्यादा टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली महिला क्रिकेटर्स में शुमार हैं.

1 – एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया) – 36 मैच
2 – एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया) – 34 मैच
3 – सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) – 32 मैच
4 – डियांड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज) – 30 मैच
5 – हरमनप्रीत कौर (भारत) – 30 मैच

ये भी पढ़ें : Womens T20 World Cup 2023 की उलटी गिनती हुई शुरू, भारत-पाकिस्तान मैच के साथ जानें पूरा शेड्यूल

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noida: एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, 182 करोड़ का बकाया होने पर तीन टॉवर किए सील

Noida: नोएडा प्राधिकरण बकाएदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने...

इंदौर हादसे में मौत के कुएं से निकले शख्स ने सुनाई आपबीती, जानकर कांप जाएगी रूह

IndoreTemple: इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में...

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...