Women’s T20 World Cup के सेमीफाइनल में 5 बार की चैंपियन से हो सकती है भारत की टक्कर, जानें पूरा समीकरण

 
Women’s T20 World Cup के सेमीफाइनल में 5 बार की चैंपियन से हो सकती है भारत की टक्कर, जानें पूरा समीकरण

Women’s T20 World Cup: भारतीय टीम ने आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women’s T20 World Cup 2023)  में अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने 4 मैचों में से 3 में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में एंट्री मार ली है. भारतीय टीम ने आयरलैंड को 5 रनों से हराकर ग्रुप B से टॉप 2 में जगह बनाई है. अब भारतीय टीम का आगे का सफर काफी ज्यादा मुश्किल होने वाला है. इस टूर्नामेंट में अब टीम इंडिया को सेमीफाइनल की जंग लड़ी है. ये जंग भारत के लिए आसान नहीं होने वाली है. भारत का सामना सेमीफाइन में ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है. अगर टीम इंडिया को फाइनल का टिकट पाना है तो उसे सेमीफाइनल में जीत दर्ज करनी होगी.

आपको बता दें कि आईसीसी महिला विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में इंडिया के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. अब न्यूजीलैडं और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे नंबर के लिए जंग होने वाली है. ऐसे अब भारत की टीम की भिड़त आस्ट्रेलिया से होने वाली है.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे बन रहा है समीकरण

इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने अपने चारों लीग मैच जीतकर ग्रुप A से 8 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर है. जबकि इंडिया ने अपने चार मैचों में से 3 में जीत और 1 में हार प्राप्त की है. इंडिया के इस समय 6 अंग हैं. जिसकी बदौलत ग्रुप B में इंडिया दूसरे नंबर पर है. ऐसे में ग्रुप A के पहले नंबर की टीम ग्रुप B के दूसरे नंबर की टीम से सेमीफाइनल में भिड़ती हुई नजर आएगी. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी को सेमीफाइनल होने की पूरी उम्मीद है.

Women’s T20 World Cup के सेमीफाइनल में 5 बार की चैंपियन से हो सकती है भारत की टक्कर, जानें पूरा समीकरण

क्या इंग्लैंड की हार से पड़ेगा कोई असर

आपको बात दें कि आज इंग्लैंड और पाकिस्तान एक के दूसरे के खिलाफ अपना-अपना आखिरी लीग मैच खेलने वाली हैं. इस मैच की जीती हार का ग्रुप B पर कोई असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि पाकिस्तान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में वो इंग्लैंड को हरा भी देती है तब भी नेट रन रेट के आधार पर इंग्लैंड की टीम ही टॉप पर रहेगी. इस हिसाब से ग्रुप B में कुछ चेंज होना मुश्किल हैं. तो भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़त लगभग पक्की है.

अभ्यास मैच में इंडिया को चटाई थी धूल

इस टूर्नामेंट के अभ्यास मैच में इंडिया की टीम ऑस्ट्रेलिया से टकराई थी. जहां ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह से भारत को पीट दिया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार, 6 फरवरी को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच वार्मअप मैच खेला गया. जहां भारतीय टीम को शर्मनाक हार मिली. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए. इस लभ्य का पीछा करते हुए इंडिया की टीम 16 ओवर में सिर्फ 85 रन पर ही ऑल आउट हो गई. ऐसे में टीम इंडिया ने ट्रॉफी जीतने की उम्मीद कर पाना भारतीय फैंस के लिए मुश्किल होगा.

Women’s T20 World Cup के सेमीफाइनल में 5 बार की चैंपियन से हो सकती है भारत की टक्कर, जानें पूरा समीकरण

कौन सी टीम ने कब जीता टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर एक तरफा राज ऑस्ट्रेलिया की टीम का रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. जबकि एक बार इंग्लैंड और एक बार वेस्टइंडीज की टीम ने खिताब पर कब्जा किया है. 7 बार आयोजित हुए महिला टी20 विश्व कप में सिर्फ 3 देशों ही ट्रॉफी जीते हैं.

2009 – इंग्लैंड
2010 – ऑस्ट्रेलिया
2012 – ऑस्ट्रेलिया
2014 -ऑस्ट्रेलिया
2016 – वेस्टइंडीज
2018 – ऑस्ट्रेलिया
2020 – ऑस्ट्रेलिया

Women’s T20 World Cup के सेमीफाइनल में 5 बार की चैंपियन से हो सकती है भारत की टक्कर, जानें पूरा समीकरण

सिर्फ एक बार फाइनल में बनाई है जगह

भारत की टीम को टी20 विश्व कप के फाइनल में अब तक सिर्फ एक बार एंट्री मिली है. भारत की टीम ने आईसीसी महिला T20 विश्व कप 2020 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम से हार पाई थी. जहां एमसीजी मेलबर्न में 8 मार्च 2020 को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 185 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 99 रनों पर आलआउट हो गयी थी.

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story