ICC Women’s T20 World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के सामने बौनी साबित हुई इंडिया, शर्मनाक प्रदर्शन पर डालें एक नजर

 
ICC Women’s T20 World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के सामने बौनी साबित हुई इंडिया, शर्मनाक प्रदर्शन पर डालें एक नजर

ICC Women’s T20 World Cup 2023: भारतीय टीम को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (ICC Women’s T20 World Cup 2023) की शुरूआत में ही निराशा हाथ लगी है. टी20 वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला अभ्यास मैच खेलते हुए भारत की टीम को हार मिली है. जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को धूल चटा दी है. इस मैच में भारत की पूरी कलाई खुल गई. टीम के बल्लेबाजी एक दम से ध्वस्त हो गई. टीम की कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. जिसके चलते भारत को ऑस्ट्रेलिया ने धूल चटा दी है. ऐसे में अगर भारत की टीम को टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करना है तो उसे अपनी इन कमजोरियों पर काम करना होगा.

दरअसल वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका में हो रही है. इससे पहले सोमवार, 6 फरवरी को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच वार्मअप मैच खेला गया. जहां भारतीय टीम को शर्मनाक हार मिली. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए. इस लभ्य का पीछा करते हुए इंडिया की टीम 16 ओवर में सिर्फ 85 रन पर ही ऑल आउट हो गई. ऐसे में टीम इंडिया ने ट्रॉफी जीतने की उम्मीद कर पाना भारतीय फैंस के लिए मुश्किल होगा.

WhatsApp Group Join Now

ICC Women’s T20 World Cup 2023

https://twitter.com/ICC/status/1622625173768663041?s=20&t=_UUMRgauj90Xvc9jRjBjzX_QcXCSUoJT4Fb52BD5DMI

इस मैच में भारत के लिए ओपनर जेमिमा रोड्रिग्स 0, शेफाली वर्मा 2, कप्तान स्मृति मंधाना 0, विकेटकीपर ऋचा घोष 5, हरलीन देओल 12, यास्तिका भाटिया 7, पूजा वस्त्राकर 9, शिखा पांडे 1, राधा यादव 1 और अंजलि सरवनी 11 और दीप्ति शर्मा 22 गेंदों में 19 रन ही बना सकीं. ऐसे में टीम को 44 रनों के बड़े अंतर से हार प्राप्त हुई.

टीम की बल्लेबाजी ऐसी ही रही तो टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा ही रह जाएगा. टीम इंडिया के प्रदर्शन में पिछले कुछ समय में गिरावट आई है. टीम को ऑस्ट्रेलिया की टीम से अक्सर मात मिली है. ऐसे टीम की डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से पार पाए बिना टीम इंडिया वर्ल्ड कप नहीं जीत सकती है.

ये भी पढ़ें : Womens T20 World Cup 2023 की उलटी गिनती हुई शुरू, भारत-पाकिस्तान मैच के साथ जानें पूरा शेड्यूल

Tags

Share this story