Women’s T20 World Cup: भारत की पूर्व कप्तान और दाएं हाथ की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women’s T20 World Cup 2023) के शुरू होने से पहले खुलकर बात की है. जहां उन्होंने भारतीय टीम के मजबूत पक्ष के साथ साथ कमजोर पक्ष पर भी बात की है. मिताली ने जहां भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को टीम का बेहतरीन खिलाड़ी बताया है. तो वहीं टीम की गेंदबाजी को चिंता का सबब बताया है.
स्मृति और हरमन हैं कमाल
पूर्व भारतीय कप्तान मिताली ने आईसीसी कॉलम से बात करते हुए कहा कि, स्मृति मांधना एक मैच विनर हैं और कप्तान हरमनप्रीत कौर शानदार फॉर्म में हैं. भारत को काफी हद तक टॉप ऑर्डर बैटिंग से उम्मीद होगी. स्मृति और हरमन अच्छे फॉर्म में दिख रही है. लेकिन हमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराना है. आपको जीतने के लिए अन्य बल्लेबाजों की जरूरत होगी. मुझे उम्मीद है कि शेफाली वर्मा और ऋचा घोष का विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन होगा. क्योंकि उन्हें दक्षिण अफ्रीकी परिस्थितियों में खेलने का अच्छा अनुभव है.

गेंदबाजी पर करना पड़ेगा काम
मिताली राज यहीं नहीं रुकीं उन्होंने टीम इंडिया की कमजोर कड़ी पर बात करते हुए कहा कि, टीम इंडिया कमजोर है. टीम को अपनी गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है. आने वाले समय में कुछ युवा खिलाड़ी भी आ रहे हैं. जिसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं. मैं उम्मीद कर रही हूं कि डब्लयूपीएल (WPL) खिलाड़ियों के विकास में काफी मदद करेगा. अंडर 19 विश्व कप में हमने देखा कि विश्व भर में कितने युवा प्रतिभा खिलाड़ी हैं.
मिताली राज भारत की ही नहीं बल्कि दुनियां की अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने भारत के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला है. उनके योगदान को भारतीय क्रिकेट में हमेशा याद रखा जाएगा.

मिताली के बेहतरीन रिकॉर्ड
मिताली राज ने भारत के लिए 232 वनडे मैच खेलते हुए 7805 रन बनाए. इस दौरान मिताली ने वनडे में 7 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे क्रिकेट में मिताली का औसत 50.68 का रहा है.
मिताली ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 12 मैचों में 43.68 की औसत से 699 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 89 टी-20 मैच में 2364 रन बनाए हैं.
इसके साथ ही मिताली राज के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 155 वनडे मैच में कप्तानी की जिसमें 89 में जीत और 63 में हार मिली है.
ये भी पढ़ें : मिताली के नाम बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय महिला खिलाड़ी