Women’s T20 World Cup: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (ICC Women’s T20 World Cup 2023) की शुरूआत में सिर्फ 24 घंटे से भी कम का समय बचा है. शुक्रवार, 10 फरवरी से वुमंस T-20 वर्ल्ड कप की साउथ अफ्रीका में शुरूआत होने जा रही है. जहां भारत की टीम को अपना पहला मैच 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. ऐसे में भारतीय टीम को अपनी युवा विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी. ऋचा इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकती हैं. ऋचा ने हाल ही में अंडर 19 महिला विश्व कप में शानदार खेल दिखाया था. जहां ऋचा ने साउथ अफ्रीका की परिस्थितियों में ढलते हुए टीम को विश्व विजेता बनाने में मदद की थी.
ऋचा ने छक्के-चौके ठोक मचाया तहलका
ऋचा का ने वुमंस T-20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. भारत की टीम ने बुधवार 8 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरे वार्मअप मैच खेला. जहां ऋचा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं. जिसके बाद ऋचा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 3 चौके-9 छक्के ठोक नाबाद 91 रन की पारी खेली. इस दौरान ऋचा का स्ट्राइक रेट 162 का रहा. इस पारी के दौरान ऋचा ने लास्ट10 गेंदों में 6 छक्के लगाए.
अब ऋचा घोष से उम्मीद होगी कि वो टीम इंडिया को धमाकेदार फिनिशिंग प्रदान करें. ऋचा टीम इंडिया में नंबर 6 पर बल्लेबाज करने आती हैं. जहां उन्हें कम गेंदें मिलती हैं. इसके साथ ही ऋचा को कम गेंदों में ज्यादा रन बनाने होते हैं. कई बार देखा गया है कि ऋचा ने दबाव वाली जगह पर शानदार बल्लेबाजी की है. इस 91 रनों की नाबाद पारी के बाद अब ऋचा से टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद लगाई जा रहीं हैं.
कौन हैं ऋचा घोष
ऋचा का जन्म 28 सितंबर 2003 को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हुथा था. बंगाली परिवार में जन्मी ऋचा के पिता मनबेंद्र घोष एक क्लब स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी थे. जो अब गाल में क्रिकेट अंपायरिंग करते हैं. जिसके चलते ऋचा 3 साल की उम्र से ही मैदान पर जाने लगीं. जिसके बाद ऋचा का क्रिकेट की ओर रूझान बढ़ा और उन्होंने 10 साल की उम्र में ही शानदार क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. क्रिकेट के साथ-साथ ऋचा ने अपनी स्कूली शिक्षा मार्गरेट सिस्टर निवेदिता इंग्लिश स्कूल, सिलीगुड़ी से की है.
कैसे शुरू हुआ टीम इंडिया तक का सफर
ऋचा ने भगा जतिन क्लब से क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने की शुरुआत की. जिसके बाद उन्होंने 2014 में अंडर-19 बंगाल टीम के लिए चुना गया और 13 साल की उम्र में वह अंडर-23 टीम के लिए खेलीं. ऋचा ने 2017 में बंगाल के साथ T20 डेब्यू किया और 2018 में बंगाल क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना गया. इसके बाद ऋचा नहीं रूकीं और उन्होंने भारत की टीम में जगह बना ली.
ऋचा को आईसीसी महिला T20 विश्व कप 2020 के लिए भारतीय टीम में चुना गया. जहां इनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इन्होंने 12 फरवरी 2020 को T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भारत के लिए डेब्यू किया. जिसके बाद 21 सितंबर 2021 को ऋचा ने ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया. ऋचा ने 16 साल की उम्र में भारत के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया.
Women’s T20 World Cup
ऋचा से जुड़ी खास बातें
ऋचा ने 22 फरवरी 2022 को 26 गेंदों में अर्धशतक बनाया था. इसके साथ ही इन्होंने भारत की लिए से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था. ऋचा ने इस मैच में 28 गेंदों में 4 छक्के और 4 चौके लगाकर 52 रन की पारी खेली थी.
ऋचा घोष सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानती हैं. इसके अलावा वो इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को भी पसंद करती हैं. ऋचा को विकेटकीपिंग की प्ररेणा धोनी से ही मिली थी.
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े