Women’s T20 World Cup: आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women’s T20 World Cup 2023) साउथ अफ्रीका की बांग्लादेश पर जीत के साथ ही लीग चरण के मैच खत्म हो चुके हैं. इसी के साथ आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप की 4 टॉप टीमें मिल गईं हैं. जो अब सेमीफाइनल में एक दूसरे का सामना करने वाली है. जहां पहले सेमीफाइनल मैच में भारत की टीम को ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करने होंगे. तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल मचै में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टक्कर होगी. ऐसे में ये मैच काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाले हैं. इन सेमीफाइनल को अपने नाम कर कौनसी दो टीमें फाइनल में अपनी जगह पक्की करतीं हैं ये देखने वाली बात होगी. इस टूर्नामेंट की सबसे ताकतवर टीम के रूप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड नजर आईं हैं. आपको बता दें कि इन दोनों टीमों मे अनपी ग्रुप में सारे मैच जीतकर टॉप किया है.
पहला सेमीफाइनल IND W vs AUS W
इस वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक होने वाला है. ये मैच डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और पिछली बार की रनर-अप भारत के बीच में होने वाला है. साल 2020 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच 23 फरवरी 2023 को साउथ अफ्रीका के कैपटाउन में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने अपने सारे मैच जीतकर ग्रुप A में 8 प्वाइंट से साथ टॉप किया है. जबकि इंडिया को अपने 4 में से तीन मैच में ही जीत मिली है. जिसकी बदौलत इंडिया 6 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप B पर दूसरे नंबर पर रही है.
Women’s T20 World Cup

दूसरा सेमीफाइनल ENG W vs SA W
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. ये मैच कैपटाउन में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. जहां एक तरफ साउथ अफ्रीका की टीम को घर में खेलने का मौका मिल रहा है जो बड़ी बात है. तो वहीं इंग्लैडं की टीम शानदार फॉर्म है.
इंग्लैंड की टीम ने ग्रुप A से सभी मैच जीतकर 8 प्वाइंट्स के साथ टॉप किया है. जबकि साउथ अफ्रीका की टीम तीन मैचों जीतकर 6 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप B में टॉप पर रही है. ऐसे में ये मैच भी काफी ज्यादा धमाकेदार रहने वाला है. ये मैच 24 फरवरी 2023 को खेला जाने वाला है.
ये दोनों सेमीफाइनल मैच शाम 6:30 बजे खेला जाएगा. जबकि इस मैच का टॉस 6 बजे होगा. इस मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. जबकि टूर्नामेंट के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर की जाएगी. ऐसे में टीम इंडिया के लिए सभी भारतीय फैंस दुआ करते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े