{"vars":{"id": "109282:4689"}}

WTC Final: रोचक हुआ फाइनल का सफर, ऑस्ट्रेलिया की जीत से भारत को फायदा, जानें किस नंबर पर पहुंची कौनसी टीम

 

WTC Final: आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) अंक तालिका में भले ही कुछ फेर बदल नहीं हुआ हो. लेकिन इंडियन टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जिसका फायदा आने वाले समय में भारत की टीम को मिलने वाला है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) को पारी और 182 रनों से मात देकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के प्वाइंट्स बढ़ गए हैं. जबिक साउथ अफ्रीका को नुकसान हुआ है. वहीं साउथ अफ्रीका की हार से भारत को बड़ा फायदा हुआ है. ऐसे में अगर तीसरे टेस्ट मैच में भी साउथ अफ्रीका की टीम को हार जाती है. तो भारत की बंपर लॉटरी लग जाएगा.

https://twitter.com/ICC/status/1608321225180446720?s=20&t=dpJhCGv8WCOkw4Q7PNBz1w

फाइनल में जगह बना सकता है भारत

भारत ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से जीतकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया था. अब साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया से हार के साथ ही तीसरे नंबर से हटकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है. ऐसे भारत की टीम का फाइनल में जगह बनाना लगभग तय माना जा रहा है.

टॉप 3 में हैं अब ये टीमें

पहले स्थान पर बना हुआ है, जबकि टीम का विनिंग पर्सेंट 78.57 है. वहीं 58.93 विनिंग पर्सेंट के साथ टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है. श्रीलंका की टीम 53.33 पर्सेंट के साथ फिलहाल तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. इस हार के बाद साउथ अफ्रीका 50 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है.

अब भारत को ऑस्ट्रेलिया को देनी होगी मात

भारत को अपनी घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में अगर भारत यह सीरीज 3-0 या फिर 4-0 से जीतता है. तो भारत WTC के फाइनल में एंट्री कर लेगा. इस सीरीज को हारने पर भारत राह बहुत मुश्किल हो जाएगी.

WTC के बाकी बचे मैच

AUS vs SA – ऑस्ट्रेलिया दिसंबर 2022 – जनवरी 2023 (ऑस्ट्रेलिया में)
PAK s NZ – दिसंबर 2022 – जनवरी 2023 (पाकिस्तान में)
AUS vs IND – फरवरी – मार्च 2023 (भारत में)
SA vs WI – मार्च 2023 (दक्षिण अफ्रीका)
NZ vs SL – मार्च 2023 (न्यूजीलैंड)

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो