IPL 2023 में लागू होगा इंपेक्ट प्लेयर नियम, अब 11 की जगह 12 खिलाड़ी खेलेंगे मैच, जानें पूरी डिटेल्स

 
IPL 2023 में लागू होगा इंपेक्ट प्लेयर नियम, अब 11 की जगह 12 खिलाड़ी खेलेंगे मैच, जानें पूरी डिटेल्स

IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में एक ऐसा निमय लागू होने वाला है जो क्रिकेट की परिभाषा ही बदल देगा. इस नियम के लागू होते ही चलते मैच में बीच मैदान पर आपको वो सब देखने को मिलेगा जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी. आईपीएल के इस नए सीजन की शुरूआत मार्च 2023 में होगी. जिसके लिए 23 दिसंबर 2022 मिनी ऑक्शन होने वाला है.

नया नियम मचाएगा धमाल

इस सब के बीच अब बीसीसीआई एक्शन में आया है और उसने आईपीएल के लिए क्रिकेट के नियम बदल दिए हैं. अब नए और बदले नियमों के साथ आईपीएल केला जाएगाय. जिसके तहत अब मैच में 11 नहीं 12 खिलाड़ी खेलेंगे. इस बदलाव के तहत अब टीम मैच के बीच में किसी भी खिलाड़ी को 12 खिलाड़ी से सब्सटीट्यूट कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

खेल को रोमांचक बना देगा ये नियम

इस सीजन आईपीएल में इंपेक्ट प्लेयर नियम को मंजूरी दे दी गई है. जिसके तहत टॉस के समय दोनों टीमों के कप्तान 15 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे. जिसमें से 11 खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन के होंगे और बाकि चार खिलाड़ी सब्सटीट्यूट कहलाएंगे. यहीं से बड़ा बदलाव शुरू होगा. जब भी टीमों को लगेगा कि इस 4 खिलाड़ियों में से किसी भी खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में लाना है तो वो चलते मैच में 11 में से किसी को भी बाहर कर उसकी जगह 4 में से किसी एक खिलाड़ी को टीम में ला सकते हैं.

ये खिलाड़ी बीच मैच में आएगा. इसके पास पूरे समय तक बल्लेबाजी करने और अपनी बॉलिंग का स्पेल भी पूरा करने का अधिकार होगा. इस नियम के तहत खिलाड़ी को टीम अपनी इनिंग में 14वें ओवर तक ही सब्सटीट्यूट कर सकते हैं इसके बाद इसकी मंजूरी नहीं दी जाएगी.

https://twitter.com/IPL/status/1598591317340483585?s=20&t=V9LOVR8-WVwhljdhk-RpOA

इस नियम की भारतीय खिलाड़ियों को है आदत

आपको बता दें कि इससे पहले ये नियम सईद मुश्ताक अली टॉफी में भी लागू हो चुका है. अब इस नए नियम के साथ दुनियां भर के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल में खेलने वाले काफी खिलाड़ी मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story