{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Imran Khan Birthday: इमरान ने क्रिकेट के मैदान पर कायम रखी बादशाहत, जानें दिलचस्प किस्सों के साथ ये धमाकेदार आंकड़े

 

Imran Khan Birthday: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री (Prime Minister of Pakistan) और क्रिकेटर इमरान खान का आज 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. इमरान खान (Imran Khan) का नाम पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर्स में आता है. इमरान खान पाकिस्तान (Pkistan) के बेहतरीन बल्लेबाज थे. इमरान दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ-साथ मीडियम पेस गेंदबाज भी करते थे. पाकिस्तान के लिए इस ऑलराउंडर ने 1971 में अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत की. इमरान खान 16 साल की उम्र में ही पाकिस्तान के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके थे. जिसके बाद जब वो पाकिस्तान की टीम में आए तो उन्होंने बल्ले के धमाके से पूरे विश्व को अपने नाम का परिचय दिया.

इमरान का शुरूआती जीवन और शिक्षा

इमरान का जन्म 5 अक्टूबर 1952 को लाहौर में हुआ. इमरान के इकारमुल्लाह खान नियाजी सिविल इंजीनियर थे. इमरान की मां शौकत खानम एक ग्रहणी थी. इमरान चार बहनों के बीच इकलौते भाई थे. जिसके चलते उनको हर वो सुख मिला जो एक इकलौते बेटे को मिलना चाहिए.

लाहोर केथलेट स्कूल और एचीसन कॉलेज में इमरान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की. जिसके बाद इमरान इंग्लैंड में रॉयल ग्रामर स्कूल वॉरसेस्टर में पढ़ाई करने गए. भेजा. इमरान ने केबले कॉलेज ऑक्सफोर्ड में फिलॉसफी, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र विषयों से स्नातक की पढ़ाई पूरी की

इमरान के क्रिकेट करियर पर एक नजर

इमरान खान का रियर काफी ज्यादा दिलचस्प रहा है. उन्होंने ने एक बार वनडे टीम से संन्यास भी ले लिया फिर भी पाकिस्तान को वर्ल्ड कप विजेता बनाया. इमरान के क्रिकेट करियर और दिलचस्प किस्सों पर आज एक नजर डालते हैं.

इमरान का टेस्ट करियर

इमरान खान ने पाकिस्तान टीम के लिए टेस्ट क्रिकटे से ही मैदान पर कदम रखा. इमरान ने अपना पहला टेस्ट 3 जून 1971 को इंग्लैण्ड के खिलाफ खेला था. इसके साथ ही उनके टेस्ट करियर का अंत 7 फरवरी 1992 में श्रीलंका खिलाफ हुए टेस्ट मैच से हुआ.

इमरान खान ने 88 टेस्ट मैचों की 126 पारियों में 3807 रन बाए. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 18 अर्धशतक लगाए. इमरान खान का टेस्ट में उच्चतम स्कोर 136 रन था.

इमरान ने टेस्ट मैचों में गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया. उन्होंने 88 टेस्ट मैचों की 142 पारियों में 362 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका बेस्ट 8/85 रहा.

वनडे के बदशाह बने इमरान

पाकिस्तान के लिए इमरान खान ने 1974 में वनडे क्रिकेट में पदापर्ण किया. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 175 वनडे मैच खेले. जहां इमरान खान का दम पूरी दुनियां ने देखा. इमरान खान पाकिस्तान के उस दौर के सबसे महान खिलाड़ी थे. उनके बिना टीम की कल्पना कर पान भी मुश्किल था.

इमरान खान ने 175 वनडे मैचों की 151 पारियों में 3709 रन बाए. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 19 अर्धशतक लगाए. इमरान खान का वनडे में उच्चतम स्कोर 102* रन था.

इमरान नेवनडे मैचों में गेंदबाजी से भी धमाल मचाया. उन्होंने 175 टेस्ट मैचों की 153 पारियों में 182 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका बेस्ट 6/14 रहा.

इमरान से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

आपको बता दें कि इमरान खान ने 1987 में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था. जिसके बाद से ही पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का बुरा दौर चालू हो गया था. जिसके बाद टीम प्रबंधन ने इमरान खान से टीम की कप्तानी संभालने का आग्रह किया. इसके बाद इमरान दोबार क्रिकेट के मैदान पर साल 1992 में वापस आए और पाकिस्तानी क्रिकेट की कप्तानी संभाली

इमरान खान की कप्तानी में 1992 में पाकिस्तान टीम ने क्रिकेट विश्व में हिस्सा लिया और ट्रॉफी जीतकर विजेता बनी. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताने के बाद साल 1994 में इमरान खान ने क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. इमरान ने संन्यास लेने के बाद क्रिकेट कमेन्ट्री कई सालों तक जारी रखी.

इमरान का राजनीतिक सफर

इमरान खान ने क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद 25 अप्रेल 1996 पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) नाम से राजनीतिक पार्टी की स्थापना की. इमरान की इस पार्टी को लगभग 22 साल तक हार का मुहं देखना पड़ा लेकिन साल 2018 में इमरान खान की पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी और वे सरकार बनाने में कामयाब हुए. इसी के साथ इमरान खान पाकिस्तान के 29वें प्रधानमंत्री बने.

इसके बाद इमरान की पार्टी साल 2022 में गिर गई और वो सत्ता से बाहर हो गए. इमरान अपनी राजनीतिक जमीन को फिर से तलाशने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : IND Vs SA: सिराज की इस गलती पर रोहित ने जोड़े हाथ, रूसो ने कूट डाले 8 गगनचुंबी छ्क्के देखें VIDEO