Asia Cup में ये गेंदबाज बल्लेबाजों पर बरपाएंगे कहर, सबसे ज्यादा विकेट चटाकते हुए बन सकते हैं एशिया के बेस्ट बॉलर

 
Asia Cup में ये गेंदबाज बल्लेबाजों पर बरपाएंगे कहर, सबसे ज्यादा विकेट चटाकते हुए बन सकते हैं एशिया के बेस्ट बॉलर

एशिया कप (Asia Cup) कब से शुरू हो रहा है. कहां खेला जाने वाले है. कितनी टीमें होगीं. इसका प्रसारण कहा होगा. ये सब आपको बताया जा रहा है. लेकिन आपको क्या ये बताया जा रहा है कि अब तक के एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा घातक गेंदबाजी किस गेंदबाज ने ही है. अगर नहीं तो आज हम आपको एशिया कप में अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को खामोश करते वाले खतरनाक गेंदबाजों के बारे में बाताने वाले हैं. तो आइए जातने हैं.

1 भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की नागिन की तरह लहराती गेंदों के आगे टिक पाना अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों की बस की बात नहीं है. भुवनेश्वर इंडिया के लिए जीत की गारंटी है. भुवनेश्वर कुमार ने टी20 क्रिकेट में अबतक 72 मैच खेलते हुए 71 पारियों में 23.4 की औसत से 73 विकेट चटकाए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Asia Cup

Asia Cup में ये गेंदबाज बल्लेबाजों पर बरपाएंगे कहर, सबसे ज्यादा विकेट चटाकते हुए बन सकते हैं एशिया के बेस्ट बॉलर
image credits: Twitter

2- वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)

श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की गेंदों का सामना कर पाना विपक्षी बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल होगा. हसरंगा अपनी गेंदों से बल्लेबाजों के लिए ऐसी आग बरपाएंगे जिसमें उलझकर अच्छे-अच्छे बल्लेबाज झुलस जाएंगे. हसरंगा ने अब तक 38 टी20 मुकाबले की 36 पारियों में 14.1 की औसत से 62 सफलता प्राप्त हुई है. हसरंगा दो बार चार विकेट लेने का भी कारनामा कर चुके हैं.

Asia Cup में ये गेंदबाज बल्लेबाजों पर बरपाएंगे कहर, सबसे ज्यादा विकेट चटाकते हुए बन सकते हैं एशिया के बेस्ट बॉलर

3 - राशिद खान (Rashid Khan)

अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) के कहर से पूरी दुनियां बाखिफ है. वो दुनियां के किसी भी बल्लेबाज को अपनी गुगली में फंसने का हुनर रखते हैं. राशिद के नाम टी20 क्रिकेट में 66 मैच की 66 पारियों में 13.8 की औसत से 112 सफलता दर्ज है.

Asia Cup में ये गेंदबाज बल्लेबाजों पर बरपाएंगे कहर, सबसे ज्यादा विकेट चटाकते हुए बन सकते हैं एशिया के बेस्ट बॉलर
Image credit: wikimedia

4 - हारिस रउफ (Haris Rauf)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) चोटिल शाहीन अफरीदी की जगह टीम में तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे. रउफ के तेज तर्रार गेंदों का सामना करने में अच्छे-अच्छे विपक्षी बल्लेबाजों की हवा निकल जाती है. इस युवा तेज गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में 35 मैच खेलते हुए 33 पारियों में 24.9 की औसत से 42 सफलता प्राप्त की है.

5 - शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)

बांग्लादेश कप्तान एवं स्टार स्पिनर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की गेंदों पर किसी बल्लेबाज के लिए रन बना पाना बेहद ही मुश्किल है. टी20 क्रिकेट में शाकिब सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. शाकिब ने 99 मैच खेलते हुए 97 पारियों में 19.95 की औसत से 121 विकेट अपने नाम किए हैं.

Asia Cup में ये गेंदबाज बल्लेबाजों पर बरपाएंगे कहर, सबसे ज्यादा विकेट चटाकते हुए बन सकते हैं एशिया के बेस्ट बॉलर
video screengrab

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट के लिए उमड़े 600,000 से ज्यादा लोग, आप भी ऐसे करें बुक, जानें पूरी डिटेल्स

Tags

Share this story