BWF World Championships 2022 में सात्विक और चिराग की जोड़ी ने सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल किया पक्का, एचएस प्रणय हार के साथ हुए बाहर

 
BWF World Championships 2022 में सात्विक और चिराग की जोड़ी ने सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल किया पक्का, एचएस प्रणय हार के साथ हुए बाहर

BWF World Championships 2022: भारत के लिए विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए पांचवा दिन बेहद खास रहा क्योंकि भारत के लिए मेंस डबल्स में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (Satwik and Chirag) की जोड़ी ने मेडल पक्का कर दिया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए क्वार्टर फाइनल शानदार जीत दर्ज कर भारत के लिए मेडल पक्का कर दिया है.

भारतीय स्टार शटलर जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विक साईराजरंकीरेड्डी ने सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत का एक मेडल पक्का कर दिया है.चिराग शेट्टी और सात्विक ने सेमीफाइनल में जगह के लिए जापानी जोड़ी युगा कोबायाशी और ताकुरो होकी को 24-22, 15-21, 21-14 से हराया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BAI_Media/status/1563086972012601344?s=20&t=Lzd6Y4FbKGZdM_YFks5W3A

आपको बता दें कि चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी की जोड़ी ने हाल ही में बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल दिलाया था. अब सेमीफाइनल में इस जोड़ी का सामना आरोन चिया और सोह वूई यिक की छठी वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी से होगा. जहां इस जोड़ी से गोल्ड की उम्मीद होगी.

BWF World Championships 2022 में सात्विक और चिराग की जोड़ी ने सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल किया पक्का, एचएस प्रणय हार के साथ हुए बाहर

इससे पहले कल इस जोडी ने जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइन में जगह बनाई थी. जहां सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (Satwik and Chirag)  ने डेनमार्क की जेप्पा बे और लासे मोल्हेडे की जोड़ी को 35 मिनट चक चले मैच में 21-12, 21-10 से हराया.

https://twitter.com/BAI_Media/status/1562704945094152192?s=20&t=u6FjhcRGqN-fJUK-HGHKjQ

इसके अलावा मेंस सिंगल में भारत के लिए दुखद खबर आई. भारत के स्टार शटरलर एचएस प्रणय (Prannoy H. S) अपना मैच हार कर क्वाटर फाइनल से बाहर हो गए हैं. उन्हे शानदार मैच में चाइना के बैडमिंटन प्लेयर Zhao Junpeng के हाथों 21-19, 6-21 और 18-21 से हार का सामना करना पड़ा.

BWF World Championships 2022

https://twitter.com/BAI_Media/status/1563036825312120832?s=20&t=u6FjhcRGqN-fJUK-HGHKjQ

ये भी पढ़ें : BWF World Championships 2022: लक्ष्य सेन ने एकतरफा मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज कर अंतिम 16 में किया प्रवेश

Tags

Share this story