ICC ODI Rankings में भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ हासिल किया नंबर 3 स्थान, जानें बाकी टीमों का क्या है हाल

 
ICC ODI Rankings में भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ हासिल किया नंबर 3 स्थान, जानें बाकी टीमों का क्या है हाल

ICC ODI Rankings : इस वक्त टीम इंडिया इंग्लैंड (IND vs ENG) के दौरे पर है जहां टीम फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मैच इंडिया ने 10 विकेट जीत लिया है. जिसके बाद हाल ही में जारी की गई आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पछाड़ दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आ गई है.

इस मैच से पहले भारत 105 अंकों के साथ चौथे स्थान पर था लेकिन इस बड़ी जीत से भारत के 108 रेटिंग हो गए हैं. वहीं पाकिस्तान के 106 रेटिंग पॉइंट्स हैं. जिसके चलते भारत अब तीसरे और पाकिस्तान चौथे नंबर पर पहुंच गया है.

पाकिस्तानी टीम ने पिछले महीने रैंकिंग में भारत को चौथे स्थान पर धकेल दिया था. श्रीलंका से सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की रैंकिंग में भी गिरावट आई है और अब भारत ऑस्ट्रेलिया की जगह तीसरे नंबर पहुंची हैं तो ऑस्ट्रेलिया गिरकर पांचवे पायदान पर आ गयी है.

WhatsApp Group Join Now

ICC ODI Rankings

https://twitter.com/Cricketracker/status/1547091996883316736?s=20&t=VC0k7xXa-s7hT29Ee2EM-w

इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की टीम 126 अंकों के साथ नंबर 1 और इंग्लैंड की टीम 122 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है. अभी तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2 मैच बाकी है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया फिर कोई बड़ा उलट फैर कर सकती है.

भारत बनाम इंग्लैंड पहला वनडे

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 110 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ने 18.4 ओवर में रोहित शर्मा के 71 और शिखर धवन के 31 रनों की मदद से हासिल कर लिया. इस मैच में इंग्लैड के लिए कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाए तो मोहम्मद शमी ने भी 3 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें : IND Vs ENG 1st ODI: भारतीय शेरों के आगे इंग्लैंड ढेर, दर्ज की इतने विकेट से ऐतिहासिक जीत

Tags

Share this story