{"vars":{"id": "109282:4689"}}

TATA IPL 2022 के दूसरे क्वालीफायर में ये बल्लेबाज करेंगे रनों का विस्फोट, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

 

राजस्थान रॉयल्स  (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  (Royal Challengers Bangalore)  के बीच शुक्रवार यानी 27 मई को TATA IPL 2022 का क्वालीफ़ायर 2  (Qualifier 2) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है. तो आइए इस मैच से पहले हम दोनों टीमों के विस्फोटक बल्लेबाजों के बारे में आपको बताते हैं.

राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज

राजस्थान रॉयल्स को सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल से शानदार शुरूआत की उम्मीद होगी तो संजू सैमसन, आर अश्विन और शिमरोन हेटमायर अच्छी फिनिशिंग की दरकार होगी. राजस्थान के जोस बटलर इस सीजन के ऑरेंज होल्डर भी हैं.

जोस बटलर – मैच 15 , रन 718
यशस्वी जायसवाल – मैच 8 , रन 215
संजू सैमसन – मैच 15 , रन 421
शिमरोन हेटमायर – मैच 13 , रन 301

RCB के खतरनाक बल्लेबाज

आरसीबी की टीम के अहम बल्लेबाजों की बात करें तो उसमें विराट कोहली (Virat Kohli), फाफ डू प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है. बैंगलोर को अब तक के मैचों में जीत दिलाने में इन सभी बल्लेबाजों की विस्फोटक पारियों का ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

विराट कोहली – मैच 15 , रन 334
फाफ डू प्लेसिस – मैच 15 , रन 443
दिनेश कार्तिक – मैच 15 , रन 324
ग्लेन मैक्सवेल – मैच 12 , रन 277
रजत पाटीदार - मैच 7 , रन 275

राजस्थान और बैंगलोर की अनुमानित प्लेइंग 11

RR - जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय.

RCB - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें : कब और कहां किसके बीच होने वाले हैं TATA IPL 2022 के प्लेऑफ और फाइनल मैच, जानें पूरी डिटेल्स