IND VS AUS: भारत में इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई टीम और इंडियन टीम के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के अब तक तीन मैच हुए हैं. इन तीनों मैचों में एक बात कॉमन रही है. ये सभी मैच पांच दिन के टेस्ट मैच थे. लेकिन भारत की पिचों पर ये सभी मैच तीन दिन का खेल खत्म होने से पहले ही नतीजा दे गए. ऐसे में फैंस को ना तो नागपुर और दिल्ली, ना ही इंदौर में पांच दिन का खेल देखने तो मिला. इसकी एक वजह इन मैदानों की पिच रही है. इन सभी मैदानों पर भारत की टीम ने स्पिन ट्रेक को चुना. भारत के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने टर्निंग पिच की मांग की. जिन पर अब तक स्पिन गेंदबाजी ही कारगर साबित हुए हैं. ऐसे में अब इंदौर पिच की भी जमकर आलोचना हो रही है.
आईसीसी ने इंदौर की पिच को बताया खराब
आपको बता दें कि भारत और ऑलस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया था. ये मैच इंदौर की पिच पर दो दिन और केवल एक सेशन में ही खत्म हो गया था. जिसका संज्ञान लेते हुए अब आईसीसी (ICC) ने इंदौर की पिच को बेहद खराब रेटिंग दी है. दरअसल आईसीसी ने पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस के तहत इस पिच को खराब माना है.
कैसा खेली इंदौर की पिच
इस पिच पर पहले दिन ही 14 विकेट गिर गई थी. तो वहीं पूरे मैच की बात करें तो कुल 31 विकेट गिरी हैं. जिसमें से 26 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लीं हैं. केवल चार विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए आई. जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ था. जिसके साथ ही तीसरे दिन के पहले सेशन से पहले ही मैच खत्म हो गया. इस पिच पर कोई भी टीम 200 का आंकड़ा नहींं छू पाई.
आईसीसी हुआ सख्त
इस सब के बाद आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट के बाद दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ से बातचीत के बाद होल्कर स्टेडियम को तीन डिमेरिट अंक दिए है. बीसीसीआई 14 दिनों के अंदर आईसीसी रेटिंग के खिलाफ अपील दर्ज कर सकती है. बता दें कि क्रिस ब्रॉड ने पिच को लेकर बात करते हुए कहा है कि पिच बहुत सूखी थी और बल्ले औऱ गेंद को संतुलन प्राप्त नहीं कर रही थी. इसके अलावा मैच के शुरू से ही स्पिन गेंदबाजों का मदद मिल रही थी.
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे