{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs AFG Playing 11: भारत-अफगानिस्तान मैच में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11, यहां देखें

 

IND vs AFG Playing 11: आज यानी 8 सिंतबर को भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर 4 में दोनों ही टीमें अपना आखिरी मैच खेलना है. ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में भारतीय समय अनुसार शाम 7: 30 बजे खेला जाएगा. ये मैच मात्र एक औपचारितकता है क्योंकि भारत और अफगानिस्तान दोनों ही सुपर 4 में अपने दो-दो मैच हारकर फाइनल की रेस से बाहर हो चुक हैं लेकिन भारत अपने अंतिम मैच को जीतकर यूएई से भारत वापसी करना चाहेगा.

इस मैच में रोहित शर्मा को अपनी प्लेइंग 11 पर दोबारा ध्यान देना होगा. क्योंकि पिछले मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया की गेंदबाजी को उधेड़कर रख दिया था. टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी में बल्कुल भी धार नजर नहीं आई. इसके साथ ही टीम के बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी स्थिति पेचींदा है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फेल साबित हुआ. कार्तिक, पंत और दीपक हुड्डा को लेकर टीम को अब अच्छी तरह सोचना होगा. ऐसे में भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव होना लगभग तय है. तो आइए इस मैच से पहले जानेत हैं कि भारत की प्लेइंग 11 क्या हो सकता है.

भारत-अफगानिस्तान की अनुमानित प्लेइंग 11

India - रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवि विश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

Afghanistan - ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़, इब्राहिम ज़दरान, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी, राशिद ख़ान, करीम जनत, शिनवारी, नवीन-उल-हक, मुजीब, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी.

IND vs AFG Playing 11

IND vs AFG

भारत बनाम अफगानिस्तान – सुपर 4 राउंड, मैच
दिनांक – मंगलवार 8 सितंबर
समय: भारतीय समयनुसार 7:30 बजे
स्थान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

इस मैच का आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आप इसे डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह