IND vs AUS 1st ODI: मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में अब से थोड़ी ही देर में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुरू होने वाला है. इस मैच के शुरू होने से पहले टॉस के लिए मैदान भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ आए. जहां भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी. इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल करना चाहेगीं.
इस मैच में टीम इंडिया ने ईशान किशन और शुबमन गिल को ओपनिंग के लिए चुना है. तो वहीं तेज गेंजबाजी में मोहम्मद शमी और सिराज के साथ-साथ शार्दुल ठाकुर को भी मौका दिया है. टीम इंडिया में काफी लंबे समय बाद रविंद्र जेडजा की भी वापसी हुई है.
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
इंडिया
शुभमन गिल
ईशान किशन
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
केएल राहुल
हार्दिक पांड्या
रविंद्र जडेजा
शार्दुल ठाकुर
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
कुलदीप यादव
ऑस्ट्रेलिया
ट्रैविस हेड
मिचेल मार्श
स्टीवन स्मिथ (कप्तान)
मारनस लाबुस्चगने
जोश इंगलिस
कैमरन ग्रीन
ग्लेन मैक्सवेल
मार्कस स्टोइनिस
सीन एबॉट
मिशेल स्टार्क
एडम ज़म्पा
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है. इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच भी देखने को मिलेते हैं. यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है. इस पिच पर मैच के शुरूआत में गेंदबाजों के लिए मदद होती है. तो वहीं अंतिम के ओवर्स में बल्लेबाजों को फायदा मिलता है. यहां ओस के चलते दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना बेहद आसान होगा.
वानखेड़े में टीम इंडिया को ओवरऑल रिकॉर्ड औसत रहा है. इस मैदान पर टीम ने कुल 19 वनडे मैच खेले हैं. इनमें उसे 10 में जीत मिली है तो 9 में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 52.63 रहा है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 143 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें से 53 मैचों में भारत को जीत मिली है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 80 मैच जीते हैं. इस दौरान 10 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है. इसके अलावा भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 64 मैच खेले गए हैं. जिनमें से भारत ने 29 और ऑस्ट्रेलिया ने 30 मैच जीते हैं. इस दौरान 5 मैच बेनतीजा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह