comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलIND vs AUS 1st Test: जडेजा और अक्षर ने ठोके धमाकेदार अर्धशतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर हासिल की 144 रनों की बढ़त

IND vs AUS 1st Test: जडेजा और अक्षर ने ठोके धमाकेदार अर्धशतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर हासिल की 144 रनों की बढ़त

Published Date:

IND vs AUS 1st Test: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां भारत के दो ऑलराउंडर्स ने ऑस्ट्रेलिया को मैच के दूसरे दिन के अंत तक एक बार फिर से बैकफुट पर ला दिया है. इन दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों के ध्वस्त कर दियता है. ऑस्ट्रेलिया ने एक समय भारत के एक के बाद एक विकेट झटके और भारतीय टीम का स्कोर 240 रन पर 7 विकेट कर डाला. जिसके बाद इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 321 पर पहुंचा दिया है.

दूसरे दिन की समाप्ति पर आगे भारत

इस मैच में पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 63.3 ओवर में 177 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारत की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने कर 114 ओवर में 7 विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया पर भारत की लीड 144 रन की हो गई है. इन दोनों बल्लेबाजों ने आठवें विकेट के लिए नाबाद 81 रनों की साझेदारी कर डाली है.

जडेजा और अक्षर ने ठोके अर्धशतक

इन दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की है. इन दोनों नें मैदान चौकों की झड़ी लगा दी. जहां रविंद्र जडेजा ने 177 गेंदों में 9 चौके के साथ 66 रन नाबाद बना लिए हैं. तो वहीं अक्षर पटेल 94 गेंदो में 8 चौकों के साथ 50 रन पूरे कर लिए. इस समय अक्षर नाबद 52 रन बना चुके हैं. ये दोनों खिलाड़ी दूसरे दिन की समाप्ति पर नाबाद पवेलियन लौटे हैं. अब तीसरे दिन ये दोनों ही बल्लेबाजी भारत की पारी की शुरूआत करेंगे.

भारत की पारी –246/7

भारत के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरूआत करने के लिए आए. इन दोनों ने भारत को शानदार शुरूआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 22.5 ओवर में 76 रन जोड़े. केएल राहुल मैच के पहले दिन के अंतिम सेशन में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी की गेंद पर कैच आउट हो गए. इस मैच में केएल राहुल ने 71 गेंदों में 1 चौके के साथ 20 रन बनाए.

ये बल्लेबाज सस्ते में लौटे पवेलियन

रोहित शर्मा और आर अश्विन ने दूसरे दिन के खेल की शुरूआत की. भारत का दूसरे दिन का पहला झटका आर अश्विन के रूप में लगा. अश्विन 62 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद भारत ने एक के बाद एक विकेट गंवाए. भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 7, विराट कोहली ने 12, सूर्यकुमार यादव ने 8 और केएस भरत भी 8 रन बनाकर आउट हो गए.

रोहित और जडेजा ने मचाया धमाका

इसके बाद रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा किया लेकिन वो पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए और चायकाल के बाद पैट कमिंस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इस मैच में रोहित शर्मा ने 212 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्कों के साथ 120 रन बनाए. भारत की टीम ने इस समय 6 विकेट खोकर 246 रन बना लिए हैं.

इस समय भारत के लिए रविंद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.

ऑस्ट्रेलिया की पारी – 177

ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा आए. ऑस्ट्रेलिया की शूरूआत बेहद खराब रही और टीम को 2 रन पर ही दो झटके लग गए. इसके बाद जडेजा ने पांच विकेट हासिल किए. मेरेनस लाबुषाणया (49) , मैट रेनशॉ को शून्य, स्टीव स्मिथ को 37, पीटर हैंड्सकॉम्ब 31 और टॉड मर्फी को 0 पर आउट कर अपनी पांच विकेट पूरी की.

आर अश्विन ने भी ऑस्ट्रेलिया की टीम विकेट झटकीं. उन्होंने एलेक्स केरी 36, पैट कमिंस 6 और स्कॉट बोलैंड को 1 रन पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी की समाप्त किया. इसके साथ ही 63.3 ओवर में 177 रनों पर ढेर हो गई.

IND vs AUS 1st Test

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा
केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ
मैट रेनशॉ
पीटर हैंड्सकॉम्ब
एलेक्स केरी
पैट कमिंस (सी)
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
स्कॉट बोलैंड

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Khesari Lal Yadav ने Aamrapali Dubey के साथ मिलकर मटकाई कमर, आप भी देखें तड़कता-भड़कता डांस वीडियो

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal...

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...

Japan के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी...