IND vs AUS 2nd ODI: दूसरे वनडे में भारत की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया नें 10 विकेट से हराया

 
IND vs AUS 2nd ODI: दूसरे वनडे में भारत की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया नें 10 विकेट से हराया

IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज को तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आंध्र प्रदेश के वाईएस राजा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम (YS Raja Reddy Cricket Stadium) में खेला गया.इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 26 ओवर में महज 117 रन बनाकर ढ़ेर हो गई. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों नें महज 11 ओवर में बिना कोई विकेट गवांए लक्ष्य हासिल कर लिया.

https://twitter.com/ICC/status/1637424942185689088?s=20

बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया था, जो उसके लिए सही साबित हुआ. मिचेल स्टार्क की खतरनाक बॉलिंग ने टीम इंडिया को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. मिचेल स्टार्क ने इस मैच में 5 विकेट लिए. भारत की ओर से 31 रन बनाने वाले विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 51 और मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 66 रन बनाए. 

WhatsApp Group Join Now

ऑस्ट्रेलिया की पारी- 118/0

ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह निर्णय सही साबित हुआ। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 117 रनों पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11 ओवर में 121 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। मिचेल मार्श 36 गेंद पर 66 और ट्रेविस हेड 30 गेंद पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्श ने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए। हेड ने 10 चौके जड़े।

कंगारू टीम ने की सीरीज में वापसी

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के अर्धशतकों की बदौलत भारत को दूसरे वनडे में 10 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज में वापसी कर ली है। भारत मुंबई में पहला वनडे जीता था. अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। तीसरा और अंतिम मुकाबला चेन्नई में 22 मार्च को खेला जाएगा. यह मैच एक तरह से फाइनल होगा। तीसरे वनडे को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी.

भारत का स्कोर- 117/10 (IND vs AUS 2nd ODI)

टीम इंडिया की बात करें तो पावरप्ले (शुरुआती 10 ओवर) में ही भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई. न रोहित शर्मा चले और न ही हार्दिक पांड्या. शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव तो खाता भी नहीं खोल सके. स्थिति यह रही कि 11 में से सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. विराट कोहली ने सर्वाधिक 31 रन बनाए. वहीं, अक्षर पटेल ने नाबाद 29 रन बनाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया।.रवींद्र जडेजा ने 16 और रोहित शर्मा ने 13 रन बनाए. केएल राहुल नौ और हार्दिक पांड्या एक रन ही बना सके. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने पांच और सीन एबॉट ने तीन विकेट लिए। नाथन एलिस को दो सफलता मिली.

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

इंडिया

  • रोहित शर्मा (C)
  • शुभमन गिल
    विराट कोहली
    सूर्यकुमार यादव
    केएल राहुल
    हार्दिक पांड्या
    रविंद्र जडेजा
  • अक्षर पटेल
    मोहम्मद सिराज
    मोहम्मद शमी
    कुलदीप यादव

ऑस्ट्रेलिया

Tags

Share this story