IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज को तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आंध्र प्रदेश के वाईएस राजा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम (YS Raja Reddy Cricket Stadium) में खेला जा रहा है.इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे पानी भरती हुई नजर आई और महज 26 ओवर में 117 रन बनाकर ढ़ेर हो गई.
भारत का स्कोर- 117/10 (IND vs AUS 2nd ODI)
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 118 रन का लक्ष्य रखा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 26 ओवर में 117 रन पर सिमट गई. यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में तीसरा सबसे कम स्कोर है. 1981 में भारतीय टीम सिडनी में 63 रन और साल 2000 में सिडनी में ही 100 रन बना सकी थी.
यह घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत का सबसे कम स्कोर है. इससे पहले टीम इंडिया ने 2007 में वडोदरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 148 रन बनाए थे. वहीं, डिफेंड करने की बात करें तो भारत ने वनडे में सबसे कम स्कोर 105 रन का डिफेंड किया है. यह उन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ किया था. वहीं, 1985 में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ 125 रन डिफेंड कर चुकी है.2006 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 162 रन डिफेंड किया था.
स्टार्क के आगे टेके भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने
पहले मैच में पांच विकेट से जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम के पास इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का सुनहरा मौका है. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों को मिचेल स्टार्क से बचकर रहने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और स्टार्क ने शुरुआती चार विकेट झटक लिए. केएल राहुल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और सूर्या को स्टार्क ने चलता किया. फिर हार्दिक भी आउट हो गए जिसके चलते भारत ने 50 रन के अंदर पांच विकेट खो दिए.
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
इंडिया
- रोहित शर्मा (C)
- शुभमन गिल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
केएल राहुल
हार्दिक पांड्या
रविंद्र जडेजा - अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
कुलदीप यादव
ऑस्ट्रेलिया
- ट्रैविस हेड
मिचेल मार्श
स्टीवन स्मिथ (कप्तान)
मारनस लाबुस्चगने
एलेक्स कैरी - कैमरन ग्रीन
नॉथन एलिस - मार्कस स्टोइनिस
सीन एबॉट
मिशेल स्टार्क
एडम ज़म्पा - ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह