IND vs AUS 2nd ODI: स्टार्क के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने, 50 रन के अंदर आधी टीम आउट

 
IND vs AUS 2nd ODI: स्टार्क के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने, 50 रन के अंदर आधी टीम आउट

IND vs AUS 2nd ODI: पहले मैच में पांच विकेट से जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम के पास इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का सुनहरा मौका है. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों को मिचेल स्टार्क से बचकर रहने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और स्टार्क ने शुरुआती चार विकेट झटक लिए. केएल राहुल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और सूर्या को स्टार्क ने चलता किया. फिर हार्दिक भी आउट हो गए जिसके चलते भारत ने 50 रन के अंदर पांच विकेट खो दिए.

https://twitter.com/ICC/status/1637375936021577728?s=20

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज को तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आंध्र प्रदेश के वाईएस राजा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम (YS Raja Reddy Cricket Stadium) में खेला जा रहा है.इस मैच में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

WhatsApp Group Join Now

भारत का स्कोर- 65/5 (IND vs AUS 2nd ODI)

भारतीय टीम की हालत पतली हो चुकी है. हार्दिक पंड्या को सीन एबॉट ने चलता किया है. सीन एबॉट की गेंद को हार्दिक ने पुश करने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप कॉर्डन में गई जहां स्मिथ ने गजब का कैच लिया. भारतीय टीम की खराब हालत पहले मुकाबले में भी हुई थी और उसने 100 से पहले ही पांच विकेट खो दिए थे, तब केएल राहुल ने पारी संभाली थी. आज विराट कोहली और रवींद्र जडेजा पर जिम्मेदारी आ पड़ी है. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 13 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं.

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

इंडिया

  • रोहित शर्मा (C)
  • शुभमन गिल
    विराट कोहली
    सूर्यकुमार यादव
    केएल राहुल
    हार्दिक पांड्या
    रविंद्र जडेजा
  • अक्षर पटेल
    मोहम्मद सिराज
    मोहम्मद शमी
    कुलदीप यादव

ऑस्ट्रेलिया

Tags

Share this story