IND vs AUS 2nd Test: दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत की पहली पारी 262 रनों पर ढेर हो गई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 78.4 ओवर में 263 रन बनाए थे. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत की टीम पर 1 रन की लीड कायम रखी है. इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन अक्षर पटेल और आर अश्विन ने बनाए. भारत के लिए अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि आर अश्विन ने भी बेहतरीन 37 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 32 रन बनाए.
अक्षर और अश्विन ने जोड़े 113 रन
इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन अक्षर पटेल ने बनाए. अक्षर पटेल ने भारतीय पारी को संभालते हुए 115 गेंदों में 9 चौके और 3 धमाकेदार छक्कों के साथ 74 रन बनाए. अक्षर पटेल पैट कमिंस के हाथों कैच आउट हुए. इसके अलावा आर अश्विन ने 71 गेंदों में 5 चौकों के साथ 37 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए 113 रन की साझेजादी की. जिसके बदौलत भारत ऑस्ट्रेलिया के रनों के पास पहुंच सकी.
भारत की पारी – 262
इस मैच में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल पारी की शुरूआत करने के लिए आए. इन दोनों ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं. इस समयक रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.
इस मैच के दूसरे दून भारत को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा राहुल 17 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अपना 100वां मैच खेल रहे चेतेश्वर पुजारा 0 के स्कोर पर आउट हो गए. भारत को चौथा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा. अय्यर 4 रन बनाकर आउट हो गए.
ऑस्ट्रेलिया की पारी – 263
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका टीम के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर के रूप में लगा. वार्नर 15 रन बनकर मो शमी की गेंद पर आउट हो गए.
अश्विन ने झटके 2 विकेट
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका मारनस लाबुषाणया के रूप में लगा. मारनस को 18 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट स्टीन स्मिथ के रूप में गिरा. ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज स्मिथ बिना खाता खोले ही रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हो गए.
मोहम्मद शमी ने पूरे किए 4 विकेट
इसके बाद ट्रैविस हेड को शमी ने 12 रन पर चलता किया. तो वहीं रविंद्र जडेजा ने उस्मान ख्वज्जा को 81 रन पर आउट किया. अश्विन ने अपना तीसारा विकेट लेते हुए एलेक्स केरी को 0 पर आउट कर दिया. इसके बाद जडेजा ने एक्शन में आते ही कप्तान पैट कमिंस को 33 और टॉड मर्फी को 1 रन आउट किया. मोहम्मद शमी ने नाथन लियोन 10 और मैथ्यू कुह्नमैन को 6 रन पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा
केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया
डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ
ट्रैविस हेड
पीटर हैंड्सकॉम्ब
एलेक्स केरी
पैट कमिंस (सी)
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
मैथ्यू कुह्नमैन
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे