IND vs AUS Test: दिल्ली में कैसी होगी इंडिया की प्लेइंग 11, जानें कौन होगा इन और किसे किया जाएगा आउट
IND vs AUS Test: शुक्रवार, 17 फरवरी से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) से दो-दो हाथ करने वाली है. जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत होने वाले 4 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में होने वाला है. ये मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का टॉस 9 बजे होगा. इस मैच का प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. जबिक इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी. इस मैच में रोहित शर्मा किन खिलाड़ियों को टीम में मौका देने वाले हैं. ये चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी ये काफी दिलचस्प रहने वाला है. तो आइए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 के बारे में आपको बतातें हैं.
कौन होंगे टीम के ओपनर्स
टीम इंडिया का ओपनिग जोड़ी को लेकर सबसे बड़ा पेंच फसा हुआ है. शुबमगिल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश सीरीज में भी रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल के साथ शानदार बल्लेबाजी की थी. अब रोहित शर्मा के साथ गिल या केएल राहुल पारी की शुरूआत करेंगे ये मैच के दिन ही तय होगा. रोहित और राहुल भारत के लिए लंबे समय से पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ रहे हैं.
ऐसा ही नागपुर टेस्ट में देखा गया था. जब रोहित ने राहुल को मौका दिया. जहां वो पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए और मात्र 20 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि रोहित ने 120 रन की शतकीय पारी खेली.
कौन खेलेगा मिडिल आर्डर में
भारत के लिए नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजार तो नंबर 4 पर विराट कोहली नजर आने वाले है. इस मैच में नंबर पांच पर भी पेंच फसा हुआ है. शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर चोट के बाद वापसी कर चुके हैं. वहीं नागपुर मैच में उनकी जगह सूर्याकुमार यादव को मौका मिला था. अब इन दोनों में से कौन नंबर पांच पर खेलेगा ये बड़ी बात होगी.
पंत के बाद कौन होगा विकेटकीपर
टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक्सीडेंट के चलते टीम लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं. इस समय म इंडिया की दल में बतौर विकेट कीपर ईशान किशन और केएस भरत शामिल हैं. इन दोनों ने ही भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. ऐसे में इन दोनों में से किस को डेब्यू करने का मौका मिलेगा ये देखना दिलचस्प होगा.
कितने स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम
टीम इंडिया नागपुर की टर्निंग विकेट पर तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. ऐसे में टीम में कोच राहुल और कप्तान रोहित आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, और कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं. इसके साथ ही टीम की बैटिंग भी नंबर 7 तक हो जाएंगी. अश्विन और जडेजा अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं.
इन दो तेज गेंदबाजों के हाथ में होगी पावर
नागपुर की टर्निंग विकेट पर तेज गेंदबाजों का रोल कम ही नजर आएगा. जिसको देखते हुए टीम 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. जिसमें मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है. ऐसे में टीम इंडिया 5 मैन बल्लेबाज और 1 विकेटकीपर बल्लेबाज और 3 स्पिनर्स के साथ-साथ 2 तेज गेंदबाजों के साथ अपनी 11 तय कर सकती है.
IND vs AUS 1st Test
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा
केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव/ श्रेयस अय्यर
केएस भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे