{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs AUS 2nd Test: दूसरे सत्र का खेल शुरू, भारत ने लंच तक गवांए 4 विकेट

 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तान में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में  बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच खेल रही है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 78.4 ओवर में 263 रन बनाए हैं. इसके जवाब में दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 97/4 है. दूसरे दिन टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से आगे निकलना चाहेगी और पहली पारी में बढ़त लेने की कोशिश करेगी. इंडिया की ओर से क्रीज पर विराट कोहली (18) और रविन्द्र जडेजा (21) रन बनाकर मौजूद हैं.बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी चार विकेट नाथन लियोन ने लिए हैं.

भारत की पारी - 95/4

दिल्ली टेस्ट में दूसरे दिन पहले सत्र का खेल खत्म हो चुका है. लंच तक भारत का स्कोर 88/4 था. दूसरे सत्र के शुरू होने के बाद विराट कोहली 18 और रवींद्र जडेजा 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 165 रन पीछे है.ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी चार विकेट नाथन लियोन ने लिए हैं. भारत को इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बड़ी साझेदारी की जरूरत है. विराट कोहली और रवींद्र जडेजा लंबी पारी खेलकर अपनी टीम को बेहतर स्थिति में ले जाना चाहेंगे.

चोटिल वार्नर हुए मैच से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोट के चलते मैच से बाहर हो गए हैं. वॉर्नर की जगह मैट रेनशॉ को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 10वें ओवर में सिराज की गेंद वॉर्नर के सिर पर लगी थी. इसके बाद वह खेलते रहे थे, लेकिन फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं आए. वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं. ऐसे में रेनशॉ को कंकसन सबस्टीट्यूट के रूप में टीम में शामिल किया गया है.

ऑस्ट्रेलिया की पारी - 263

ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका टीम के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर के रूप में लगा. वार्नर 15 रन बनकर मो शमी की गेंद पर आउट हो गए.

https://twitter.com/BCCI/status/1626453938399756290?s=20

अश्विन ने झटके 2 विकेट

ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका मारनस लाबुषाणया के रूप में लगा. मारनस को 18 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट स्टीन स्मिथ के रूप में गिरा. ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज स्मिथ बिना खाता खोले ही रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हो गए.

https://twitter.com/BCCI/status/1626464843460120581?s=20

मोहम्मद शमी ने पूरे किए 4 विकेट

इसके बाद ट्रैविस हेड को शमी ने 12 रन पर चलता किया. तो वहीं रविंद्र जडेजा ने उस्मान ख्वज्जा को 81 रन पर आउट किया. अश्विन ने अपना तीसारा विकेट लेते हुए एलेक्स केरी को 0 पर आउट कर दिया. इसके बाद जडेजा ने एक्शन में आते ही कप्तान पैट कमिंस को 33 और टॉड मर्फी को 1 रन आउट किया. मोहम्मद शमी ने नाथन लियोन 10 और मैथ्यू कुह्नमैन को 6 रन पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया.

https://twitter.com/BCCI/status/1626504704569266176?s=20

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा
केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी

IND vs AUS 2nd Test

https://twitter.com/BCCI/status/1626534952828567552?s=20

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ
ट्रैविस हेड
पीटर हैंड्सकॉम्ब
एलेक्स केरी
पैट कमिंस (सी)
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
मैथ्यू कुह्नमैन

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे