{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs AUS 3rd ODI: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में क्या बारिश बनेगी खलनायक, जानें मौसम का हाल

 

IND vs AUS 3rd ODI: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बुधवार, 22 मार्च को तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच भारत के समय के अनुसार मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. जबकि मैच का टॉस 1 बजे होगा. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस मैच को जीतकर भारत की टीम सीरीज को 2-1 से जीतकर अपने नाम करना चाहेगी. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया भी मैच जीत सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.

भारत में इन दिनों लगभग हर प्रदेश में बारिश हो रही है. जिसके चलते लोगों को कई तहर की परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में क्या इस मैच पर भी बारिश का साया पड़ेगा ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प रहने वाला है. इस मैच से पहले हम आपको चेन्नई के मौसम और पिच के बारे में बताने वाले हैं.

सोमवार को हुई झमाझम बारिश

आपको बता दें कि सोमवार को चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम तेज बारिश से भर गया. ऐसे में इस महत्वपूर्ण मुकाबले में बारिश विलेन बन सकती है.यहां आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स भी अपना अभ्यास करने वाली थी. जो बारिश के चलते रद्द हो गया. दरअसल पिछले कई दिनों से सीएसके टीम यहां अभ्यास कर रही है. मंगलवार यानी आज भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम को यहां अभ्यास करना है. इस मैदान पर मंगलवार को भी यहां बारिश होने के आसार है.

मैच वाले दिन पड़ेगी बारिश

चेन्नई में बुधवार को मौसम रिपोर्ट की मानें तो 12 बजे बारिश होने के आसार 16 प्रतिशत है. इस दौरान नमी 74 प्रतिशत जबकि 13 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी. दिन बढ़ने के साथ बारिश होने की संभावना कम ही है. लेकिन बीच में बारिश मैच रोक जरूर सकती है. ऐसे में ओवर की कटोती होती हुई नजर आ सकती है.

इंडिया की प्लेइंग 11

शुभमन गिल
ईशान किशन
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
केएल राहुल
हार्दिक पांड्या
रविंद्र जडेजा
अक्षर पटेल / शार्दुल ठाकुर/ उमरान मलिक
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह