{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

 

IND vs AUS 3rd ODI: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब से थोड़ी देर में तीसरा वनडे मैच खेलने वाली है. इस मैच में टॉस के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ आए. जहां स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके साथ ही भारत की टीम पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएंगी. तीन मैचों की ये वनडे सीरीज दो मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में ये मैच निर्णायक मैच होने वाला है.

इस मैच में रोहित शर्मा ने पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पिछले मैच की विनिंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. उन्होंने कैमरून ग्रीन की जगह डेविड वॉर्नर को टीम में मौका दिया है. तो वही नॉथन एलिस की जगह एस्टन एगर को टीम में मौका दिया है. इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली से फैंस को इंडिया को मैच जीताने की उम्मीद होगी.

https://twitter.com/BCCI/status/1638443838304931841?s=20

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
केएल राहुल ( विकेटकीपर)
हार्दिक पांड्या
रविंद्र जडेजा
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
कुलदीप यादव

ऑस्ट्रेलिया

ट्रैविस हेड
मिचेल मार्श
स्टीवन स्मिथ (कप्तान)
मारनस लाबुस्चगने
एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
डेविड वॉर्न
एस्टन एगर
मार्कस स्टोइनिस
सीन एबॉट
मिशेल स्टार्क
एडम ज़म्पा

मौसम का हाल

चेन्नई में बुधवार को मौसम रिपोर्ट की मानें तो 12 बजे बारिश होने के आसार 16 प्रतिशत है. इस दौरान नमी 74 प्रतिशत जबकि 13 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी. दिन बढ़ने के साथ बारिश होने की संभावना कम ही है. लेकिन बीच में बारिश मैच रोक जरूर सकती है. ऐसे में ओवर की कटोती होती हुई नजर आ सकती है.

पिच रिपोर्ट

चेपौक स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार मानी जाती है. इस मैदान में घांस होगी और आउटफील्ड भी तेज होगी. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा आसान हो सकता है. यहां पर स्पिन गेंदबाजों के लिए भी मदद होगी. यहां 300 से अधिक रन का स्कोर सेफ हो सकता है. इस मैदान पर वनडे क्रिकेट में एवरेज स्कोर 225 है. इस मैदान पर अब तक कुल 14 वनडे मैच खेले गए हैं. जहां 7 बार भारत ने जीत दर्ज की है. तो वहीं 5 बार इंडिया को यहां हार का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह