IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हारकर जीती सीरीज, जानें मैच का पूरा हाल

 
IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हारकर जीती सीरीज, जानें मैच का पूरा हाल

IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया (IND vs AUS) को तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और फाइनल मैच में 21 रनों से हरा दिया है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर 10 विकेट गंवाकर 269 रन बनाए हैं. भारत की टीम जीत के लिए मिले 270 रनों का पीछा करते हुए 49 ओवर में 248 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसी के साथ भारत मैच हार गया और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.

भारत की पारी - 248

कप्तान रोहित शर्मा ने शुबमन गिल के साथ मिलकर भारत के लिए पारी की शुरूआत की थी. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 65 रन जोड़े. भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित 17 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 30 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शुबमन गिल भी 49 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद केएल राहुल 50 गेंदों में 32, अक्षर पटेल 4 गेंदों में 2 और रविंद्र जडेजा 33 गेंदों में 18 और सूर्यकुमार यादव 0 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.

WhatsApp Group Join Now

भारत की सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने 72 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 54 रन बनाए. इसके अलावा उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 40 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने 4 और एस्टन एगर ने 2 विकेट हासिल किए.

ऑस्ट्रेलिया की पारी – 269/10

ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श आए. दोनों पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े. टीम के लिए ट्रैविस हेड ने 33, कप्तान स्टीव स्मिथ को 0 और मिचेल मार्श को 47 रन का योगदान दिया. इन तीनों को हार्दिक ने आउट किया. इसके बाद वॉर्नर को 23, लाबुस्चगने को 28, एलेक्स कैरी को 38 रन पर आउट कुलदीप ने कर दिया.

वही ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 25, सीन एबॉट ने 26, एस्टन एगर ने 17, मिचेल स्टार्क ने 3 और एडम ज़म्पा ने 2 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 जबकि अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट हासिल किए. इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी 1-1 की बराबरी पर हैं.

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
केएल राहुल ( विकेटकीपर)
हार्दिक पांड्या
रविंद्र जडेजा
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
कुलदीप यादव

ऑस्ट्रेलिया

ट्रैविस हेड
मिचेल मार्श
स्टीवन स्मिथ (कप्तान)
मारनस लाबुस्चगने
एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
डेविड वॉर्न
एस्टन एगर
मार्कस स्टोइनिस
सीन एबॉट
मिशेल स्टार्क
एडम ज़म्पा

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Tags

Share this story