IND vs AUS 3rd Test: इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेला गया. जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से धूल चटा दी है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ टॉस हार गए थे. जिसके बाद भारत ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 109 रन बनाए. जिसके जबाव में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 197 रन बनाए. भारत दूसरी पारी में एक बार फिर 163 रन पर आउट हो गए. इस मैच में भारत ने कंगारूओं को जीत के लिए 76 रन का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट के नकुसान पर मैच को जीत लिया. इन चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ये भारत की पहली हार है. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 2-1 के मुकाम पर ला दिया है.
भारत की पारी – 109
भारत के लिए पारी की शुरूआत कप्तान रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने की. इस दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में 27 रन जोड़े. भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित 3 चौकों के साथ 12 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बात विकेटों की झड़ी लग गई. शुबमन गिल 21, चेतेश्वर पुजारा 1, विराट कोहली 22, रविंद्र जडेजा 4, श्रेयस अय्यर 0, श्रीकर भरत 17 रन बनाकर आउट हो गए.
इस समय लंच तक भारत ने 26 ओवर में 7 विकेट खोकर 84 रन बना लिए हैं. लंच के बाद भी विकेट गंवाने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ. रविचंद्रन अश्विन 3, उमेश यादव 17 और मोहम्मद सिराज 0 रन बनाकर आउट हो गए. भारत के लिए अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुह्नमैन ने अपने जीवन में पहली बार 5 विकेट लिए. इसके अलावा नाथन लियोन ने 3 विकेट हासिल कर लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी – 197
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 12 रन पर गिर गया था. रवींद्र जडेजा ने ट्रेविस हेड को विकेटों के सामने फंसा कर भारत को पहली सफलता दिलाई थी. हालांकि, इसके बाद ख्वाजा और लाबुशेन ने 96 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में काफी आगे कर दिया. इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन लाबुशेन 31 और ख्वाजा 60 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान स्मिथ ने 26 रन बनाए. भारत के लिए उमेश यादव और अश्विन ने 3-3 विकेट लिए. इसके अलवा रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट हासिल किए.
भारत की दूसरी पारी – 163
भारत के लिए दूसरी पारी में ज्यादातर बल्लेबाज गैरजिम्मेदारान और आक्रामक शॉट खेलेत हुए आउट हुए. भारत की ओर से केवल चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 59 रन की पारी खेली. पुजारा के अलावा श्रेयस अय्यर ने 26 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर नाथन लियोन ने 8 विकेट हासिल किए.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी – 78/1
ऑस्ट्रेलिया की पारी का पहला ओवर रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए डालने आए. उन्होंने पहली गेंद डाली जो काफी ज्यादा स्पिन होते हुए टर्न लेकर विकेट के कीपर के दस्तानों से उपर की ओर निकल गई. जिसे स्पिल फील्डर ने कैच किया. इसके बाद अगली ही गेंद पर उस्मान ख्वाजा कैच आउट हो गए. अश्विन की ये गेंद शानदार गेंद थी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया
उस्मान ख्वाजा
ट्रैविस हेड
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ (c)
पीटर हैंड्सकॉम्ब
कैमरन ग्रीन
एलेक्स केरी (w)
मिशेल स्टार्क
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
मैथ्यू कुह्नमैन
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे