IND vs AUS 3rd Test: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया इंदौर के होलकर स्टेडियम में चार मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेल रही है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारत की टीम ने खबर लिखे जाने तक 26 ओवर में 7 विकेट खोकर 84 रन बना लिए हैं. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस मौजूद नहींं हैं. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी कर रहे हैं. तो वहीं रोहित शर्मा ने दो बदलाव किए हैं. केएल राहुल की खराब फॉर्म के बाद टीम से छुट्टी हुई और शुबमन गिल को टीम में मौक दिया गया है. तो वहीं टीम में उमेश यादव को मोहम्मद शमी की जगह टीम में शमिल किया गया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी कई बदलाव हुए हैं. टीम में दिग्गज तेज गेंदबजा मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है तो वहीं ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी टीम में आए हैं.
भारत की पारी – 84/7
भारत के लिए पारी की शुरूआत कप्तान रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने की. इस दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में 27 रन जोड़े. भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित 3 चौकों के साथ 12 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बात विकेटों की झड़ी लग गई. शुबमन गिल 21, चेतेश्वर पुजारा 1, विराट कोहली 22, रविंद्र जडेजा 4, श्रेयस अय्यर 0, श्रीकर भरत 17 रन बनाकर आउट हो गए.
इस समय लंच तक भारत ने 26 ओवर में 7 विकेट खोकर 84 रन बना लिए हैं. भारत के लिए इस समय अक्षर पटेल 6 और रविचंद्रन अश्विन 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन और मैथ्यू कुह्नमैन ने 3-3 विकेट हासिल कर लिए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया
उस्मान ख्वाजा
ट्रैविस हेड
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ (c)
पीटर हैंड्सकॉम्ब
कैमरन ग्रीन
एलेक्स केरी (w)
मिशेल स्टार्क
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
मैथ्यू कुह्नमैन
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे