{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs AUS 3rd Test: इंदौर में लाल मिट्टी का दिखेगा जादू, क्या अश्विन-जडेजा के जाल में फिर फंस जाएंगे कंगारू?

 

IND vs AUS 3rd Test: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1-5 मार्च तक खेला जाने वाला है. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के पास सीरीज जीतने का मौका होगा. इस मैच में अगर टीम इंडिया अगर जीत हासिल कर लेती है तो वो 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लेगी. अगर इस मैच में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया की टीम पलटवार कर देती है तो सीरीज 2-1 से जीवित रहेगी. वहीं टीम इंडिया के लिए ये सीरीज 3-0 से जीतना बेहद जरूरी है. क्योंकि इंडिया को अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करना है तो इंडिया को ये सीरीज 3-0 से जीतना जरुरी होगा. ऐसे में रोहित शरमा की कप्तानी में टीम इंडिया के पासे एक बेहतरीन मौका है कि वो डब्लूटीसी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सके.

टीम इंडिया ने अब दोनों टेस्ट मैच स्पिन ट्रैक पर जीत हैं. भारतीय टीम ने दोनों मैचों में टर्निंग विकेट मांगी थी. जिसके बाद शानदार जीत हासिल की है. अब इंदौर में भी टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टर्नट विकटे पर ही भरोसा जताएंगे.

लाल मिट्टी से तैयार की जा रही है पिच

आपको बता दें कि 25 फरवरी से भारतीय टीम इंदौर में प्रैक्टिस के लिए जुट जाएगी. इंडिया को हर हाल में जीत चाहिए जिसके लिए इंदौर की पिच तैयार करने के लिए मुंबई से लाल मिट्टी मंगवाई गई है. इस मैच को लेकर कुल नौ पिच बनाई गई है. जिसमें एक पिच लाल मिट्टी की भी है. ऐसे में मुंबई से लाला मिट्टी मांग कर लाल मिट्टी की पिच को तैयार करवाना काफी दिलचस्प होने वाला है.

क्या है लाल मिट्टी की पिच की खासियत

लाल मिट्टी की पिच काली मिट्टी की तुलना में मजबूत होती है. ये पिच जल्दी टूटती नहीं है. लाल मिट्टी की पिच पर स्पिन गेंदबाजों के साथ-साथ तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. लाल मिट्टी की पिच विकेट रोलिंग और पानी की मात्रा के द्वारा अंतर पैदा कर देती है. लाल मिट्टी की पिचों पर अच्छा बाउंस मिलता है जबकि काली मिट्टी पर गेंद स्किड होती है.

IND vs AUS 3rd Test

image credit - bcci twitter

इन चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है. इंडिया की टीम ने अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी और धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर पहले नागपुर और फिर दिल्ली टेस्ट में पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी है. भारत के लिए स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बेहतरीन खेल दिखाया है. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने सीरीज के दो मैचों में आसानी से जीत हासिल कर ली है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाया गदर

बतातें चलें कि अश्विन और जडेजा ने सीरीज इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में 31 विकेट झटके हैं. इस दोनों मैचों में केवल 9 विकेट ही भारत के तेज गेंदबाज ले पाए हैं. जिसमें से सिर्फ एक विकेट मोहम्मद सिराज को मिला है. बाकि 8 विकेट मोहम्मद शिमी ने अपने नाम किए हैं.

Image cradit - bcci twitter

भारत का टेस्ट दल

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट सूर्यकुमार यादव.

AUS vs IND टेस्ट शेड्यूल

तीसरा टेस्ट, IND vs AUS: 1-5 मार्च, इंदौर में

चौथा टेस्ट, IND vs AUS: 9-13 मार्च अहमदाबाद में

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे