IND vs AUS 3rd Test: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1-5 मार्च तक खेला जाने वाला है. ये मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. जबिकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस टेस्ट मैच में भारत के पास इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है. इस मैच में जीत हासिल करते ही भारत की टीम एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. इस सीरीज में अब तक दो मैच हो चुके हैं. जिसमें से भारत की टीम ने दोनों में जीत हासिल की है. इस सीरीज में भारत की टीम 2-0 से आगे है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं तो इस मैच में इंडिया की टीम बुलंद हौसलों के साथ उतरती हुई नजर आएगी.
क्या कीर्तिमान रच सकती है टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में इस समय भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही हैं और दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। वहीं अगर टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो वह घर में लगातार 16वीं टेस्ट सीरीज जीत लेगी। वहीं अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम भारत ही है.
घर में 2013 से अव्वल है इंडिया
आपको बता दें कि साल 2013 से लेकर अब तक भारत की टीम ने अपनी घरेलू जमीन पर 44 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनमें टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 36 मैचों में जीत हासिल की है. इसके साथ ही टीम इंडिया को मात्र 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान टीम इंडिया ने सिर्फ 6 मैच ड्रॉ खेले हैं.
भारत की टीम मौजूदा समय में वनडे और टी20 फॉर्मेट में दुनिया की नंबर वन टीम है. तो नहीं टेस्ट क्रिकेट में वो दूसरे नंबर पर है. अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में एक भी मैच नहीं जीतने देती है तो वो टेस्ट में भी नंबर एक पर पहुंच सकती है.
IND vs AUS 3rd Test

ये खिलाड़ी हुए सीरीज से बाहर
इसके साथ ही पैट कमिंस (पारिवारिक चिकित्सा आपात स्थिति), डेविड वॉर्नर (कोहनी की चोट), एश्टन अगर (टीम से बाहर), जोश हेज़लवुड (अकिलिस चोट), टॉड मर्फी (साइड स्ट्रेन), मिचेल स्वेपसन (पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में), लांस मॉरिस और मैथ्यू रेनशॉ भी घर वापसी कर रहे हैं.
भारत का टेस्ट दल
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट दल
एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर
AUS vs IND टेस्ट शेड्यूल
तीसरा टेस्ट, IND vs AUS: 1-5 मार्च, इंदौर में
चौथा टेस्ट, IND vs AUS: 9-13 मार्च अहमदाबाद में
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे