comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलIND vs AUS 3rd Test: इंदौर में अश्विन रच सकते हैं इतिहास, इस दिग्गज को पछाड़कर बनाएंगे नया कीर्तिमान

IND vs AUS 3rd Test: इंदौर में अश्विन रच सकते हैं इतिहास, इस दिग्गज को पछाड़कर बनाएंगे नया कीर्तिमान

Published Date:

Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इन दिनों धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के अब तक खेले गए दो मैचों में गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन किया है. अब अश्विन के पास तीसरे टेस्ट मैच में तूफानी प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा कीर्तिमान रचने का मौका है. अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अभी पूर्व क्रिकेटर कपिल देव से पीछे हैं. ऐसे में उनके पास मौका है कि वो इस उनको पछाड़ते हुए उनसे आगे निकल सकते हैं. अश्विन अगर ऐसा कर लेते हैं तो वो भारत के ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे.

कपिल को पछड़ने के लिए चाहिए 2 विकेट

आपको बता दें कि अश्विन अगर इस तीसरे टेस्ट मैच में 2 विकेट हासिल कर लेते है. तो वो कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे. अब तक हुए दोनों मैचों में आर अश्विन ने 16 विकेट हासिल किए हैं. जहां उन्होंने पहले मैच में 8 और दूसरे मैच में भी 8 विकेट चटकाए थे. इन रिकॉर्ड्स को देखते हुए उनके लिए 2 विकेट और लेना कोई बड़ी बात नहीं हैं.

तीसरे बड़े गेंदबाज बन सकते हैं अश्विन

इस समय अश्विन 268 मैचों की 346 पारियों में 686 विकेट ले चुके हैं. जबकि भारत के लिए कपिल देव ने 356 मैचों की 448 पारियों में 687 विकेट लिए हैं. ऐसे में कपिल से अश्विन सिर्फ 1 विकेट ही पीछे हैं. ऐसे में इंदौर में अश्विन 1 विकेट लेकर वह कपिल देव के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. इसके साथ ही वो दो विकेट लेते ही कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे. इसके साथ ही अश्विन टीम इंडिया के लिए इंटरनेशल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

भारत के टॉप 5 गेंदबाज

1 – अनिल कुंबले- 956
2 – हरभजन सिंह- 711
3 – कपिल देव- 687
4 – आर अश्विन- 686
5 – जहीर खान- 597

कब और कहां होगा मैच

इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1-5 मार्च तक खेला जाने वाला है. इस सीरीज में नागपुर और दिल्ली टेस्ट मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-0 से पीछे चल रही है. ऐसे में अगर टीम ये मैच भी भारत से हार जाती है तो उसे सीरीज गंवानी पड़ जाएगी. ये मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. जबिक इसकी लाइव स्ट्रीमिंट डिज्जी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी.

इंदौर टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल/ केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव/ श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत (विकेटकीपर)
रवींद्र जडेजा
रविचंद्रन अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...