comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलIND vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र में टीम इंडिया ने बहाया जमकर पसीना, देखें वीडियो

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र में टीम इंडिया ने बहाया जमकर पसीना, देखें वीडियो

Published Date:

IND vs AUS 3rd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1-5 मार्च तक खेला जाने वाला है. ये मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. जबिक इसकी लाइव स्ट्रीमिंट डिज्जी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी. इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी सभी इंदौर में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. टीम इंडिया को दिल्ली टेस्ट के बाद काफी लंबा ब्रेक मिला था. जिसके बाद से ही खिलीड़ी आराम कर रहे थे. अब सभी खिलाड़ी मैच से पहले जमकर नेट्स में पसीना बहा रहे हैं. इस सीरीज में नागपुर और दिल्ली टेस्ट मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-0 से पीछे चल रही है. ऐसे में अगर टीम ये मैच भी भारत से हार जाती है तो उसे सीरीज गंवानी पड़ जाएगी.

गिल ने नेट्स पर जमकर बहाया पसीना

इस मैच के लिए शुबमन गिल को प्लेइंग 11 में शामिल करने की बातें जोर-शोर से सामने आ रही हैं. उन्हें केएल राहुल की जगह टीम इंडिया की टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किया जा सकता है. तो वहीं टीम इंडिया के लिए इस अभ्यास सत्र में शुबमन गिल भी नेस्ट्स में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. एक फैन ने एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें गिल बल्लेबाजी करते हुे नजर आ रहे हैं. सोमवार को शुबमन गिल ने जिस तरह नेस्ट्स में बल्लेबाजी की है. उसे देखकर लग रहा है कि वो तीसरे टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

इस मैच में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा अहम बल्लेबाज साबित होने वाले हैं. इस अभ्यास सत्र में विराट और पुजारा ने भी जमकर बल्लेबीज की. ये दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के अहम बल्लेबाज हैं. अभी तक नागपुर और दिल्ली टेस्ट में इन दोनों का बल्ला नहीं बोला है. ऐसे में मौका है विराट और पुजारा के पास के वो इंदौर में तीसरे मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकें.

इस अभ्यास सत्र के बाद जब विराट कोहली स्टेडियम से बाहर जा रहे थे. उस दौरान फैंस ने उनका एक वीडियो बना लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट कोहली स्टेडियम से बाहर अपनी कार से जा रहे हैं. तो वहीं फैंस उनके नाम के नारे जोर-जोर से लगाते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस जोर से वीके वीके चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं.

इंदौर टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल/ केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव/ श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत (विकेटकीपर)
रवींद्र जडेजा
रविचंद्रन अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Motorola Edge 30: 200MP कैमरे वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें ऑफर

Motorola Edge 30: मोटोरोला अपने स्मार्टफोन में बढ़िया डिस्काउंट...

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...