IND vs AUS 4th Test: रोहित टीम इंडिया में कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव, जानें कौन होगा इन और किसको करेंगे आउट

 
IND vs AUS 4th Test: रोहित टीम इंडिया में कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव, जानें कौन होगा इन और किसको करेंगे आउट

IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. ये मैच 9-13 मार्च तक खेला जाएगा. मैच की शुरूआत सुबह 9:30 बजे से होने वाली है. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर होगा. जबकि मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग डिज्न्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में एक कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस सीरीज में अभी तक भारतीय टीम ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है. जबकि इंदौरा टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार नसीब हुई थी. ऐसे में रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं.

ईशान किशन को मिल सकता है मौका

ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाजी टीम इंडिया की टेस्ट टीम में ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद टीम में जगह मिली थी. ईशान की कीपिंग पर ज्यादा भरोसा ना होने के चलते टीम ने श्रीकर भरत को पंत की गैरमौजूदगी में टीम में शामलि किया. भरत कीपिंग में तो अच्छे नजर आए हैं. लेकिन ऋषभ पंत की तरह टीम को बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करके नहीं दे पा रहे है.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में ईशान किशन एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. उनको रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ चौथे टेस्ट मैच में मौका दे सकते हैं. ईशान ने भारत के लिए अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. जबकि वो भारत के लिए वनडे और टी20 में गदर मचा चुके हैं. वनडे में उनके नाम दोहरा शतक भी शामिल हैं.

सिराज और शमी के बीच हो सकता है फैसला

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से मोहम्मद सिराज को बाहर किया जा सकता है. जबिक प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी हो सकती है. दरअसल तीसरे टेस्ट मैच में शमी को बाहर करके उमेश यादव को टीम में मौका मिला था. 

मोहम्मद सिराज को पहले तीन मैचों में केवल 24 ओवर गेंदबाजी करवाई गई है. जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 विकेट ही हासिल किया है. अब सिराज के 17 से 22 मार्च के बीच तीनों एकदिवसीय मैचों में शामिल होने की संभावना है. ऐसे में शमी को टीम की प्लेइंग 11 में दोबार शामिल किया गया है. उन्होंने दो मैचों में 30 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट हासिल किए हैं. उन्हें इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था. अब वो अहमदाबाद में वापसी कर सकते हैं.

IND vs AUS 4th Test: रोहित टीम इंडिया में कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव, जानें कौन होगा इन और किसको करेंगे आउट

भारत की संभावित प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत/ ईशान किशन
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज/ मोहम्मद शमी
उमेश यादव

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story