IND vs AUS 4th Test: अब से कुछ ही देर में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. ये मैच 9 से 13 मार्च तक खेला जाएगा. इस मैच से पहले पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) टॉस के लिए आए. जहां भारत टॉस हार गया है. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस मैच की शुरूआत 9:30 बजे से हो जाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया 3-1 के मुकाम पर है. अब वो इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.
इस मैच में रोहित शर्मा ने इंदौर मैच की प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है. उन्होंने मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को टीम में मौका दिया है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. आपको बता दें कि इस मैच को देखने के लिए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज (Anthony Albanese) आए हैं. मैच से पहले दोनों ने स्टेडियम में वॉक करते हुए दर्शकों का अभिवादन किया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद शमी
उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया
उस्मान ख्वाजा
ट्रैविस हेड
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ (c)
पीटर हैंड्सकॉम्ब
कैमरन ग्रीन
एलेक्स केरी (w)
मिशेल स्टार्क
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
मैथ्यू कुह्नमैन
अहमदाबाद स्टेडियम के आंकड़े
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस चौथे मैच में फैंस को पूरे पांच दिन मैच देखने को मिल सकता है. इस पिच पर गेंद और बल्ले के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. इस मैदान पर अभी तक कुल 14 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिसमें 8 टेस्ट मैचों का नतीजा निकला है. यहां खेले गए पिछले 3 टेस्ट मैच में नतीजा निकला है. इस मैदान पर तीनों बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की तो उसे सिर्फ 2 टेस्ट मैचों हारा मिली है.
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे