IND vs AUS: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत करने जा रही है. बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे. हालांकि, इस बीच भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह का खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है.
जसप्रीत बुमराह ने की गेंदबाजी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह ने बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए यह राहत भरी खबर है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह पिछले लंबे वक्त से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं और वह चोट से जूझ रहे है.

नागपुर से होगी IND vs AUS टेस्ट सीरीज की शुरूआत
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से होगी. दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम नागपुर पहुंच चुकी है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम भी भारत आ चुकी है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया-
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- केएल राहुल (उप-कप्तान)
- शुभमन गिल
- चेतेश्वर पुजारा
- विराट कोहली
- श्रेयस अय्यर
- केएस भरत (विकेटकीपर)
- ईशान किशन (विकेटकीपर)
- आर अश्विन
- एक्सर पटेल
- कुलदीप यादव
- रवींद्र जडेजा
- मोहम्मद शमी
- मोहम्मद सिराज
- उमेश यादव
- जयदेव उनादकट
ये भी पढ़ें: IND vs AUS- भारतीय स्पिनर्स की फिरकी से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर बहाया पसीना, देखें तस्वीर