comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलIND vs AUS: शमी और सिराज ने मचाया तहलका, एक के बाद एक 6 कंगारूओं को दिखाए दिन में तारे

IND vs AUS: शमी और सिराज ने मचाया तहलका, एक के बाद एक 6 कंगारूओं को दिखाए दिन में तारे

Published Date:

IND vs AUS: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया है. इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर ही ऑस्ट्रेलिया की आधी से ज्यादा टीम को पवेलियन भेज दिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को इन दोनों गेंदबाजों ने पूरे 40 ओवर भी नहीं खेलने दिए हैं. सिराज और शमी के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम 35 ओवर में ही ढेर हो गई. इन दोनों ने घातक गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 3-3 बल्लेबाजों को आउट किया.

मोहम्मद शमी ने मचाया धमाल

इस मैच में मोहम्मद शमी ने 6 ओवर गेंदबाजी की. उन्होंने 2.83 की इकनॉमी के साथ 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान शमी ने 2 मेडन ओवर भी डाले. मोहम्मद शमी ने 28वें ओवर की पांचवी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोश इंगलिस 26 रन पर आउट किया. जिसके बाद 30वें ओवर की तीसरी गेंद पर खतरनाक ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को 12 रन पर क्लीन वोल्ड कर दिया. शमी ने तीसरा शिकार मार्कस स्टोइनिस को बनाया. उन्होंने स्टोनिस को 5 रन पर पवेलियन भेजा.

सिराज ने कंगारूंओं की निकाली हवा

मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलियाई पारी के दूसरा ओवर में ही सफलता हासिल कर ली. डालने के लिए आए. सिराज ने दूसरे ओवर की अंतिम बॉल पर ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड को आउट 5 रन पर आउट किया. इसके बाद सिराज ने सीन एबॉट को 0 के स्कोर पर आउट कर दिया. सिराज ने तीसरा शिकार एडम ज़म्पा को बनाया. जम्पा 0 के स्कोर पर आउट हो गए.

मैच का पूरा हाल

इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 188 रन बनाए हैं. अब भारत की टीम को जीत के लिए 50 ओवर में 189 रन बनाने होंगे. भारत के लिए शुबमन गिल और ईशान किशन पारी की शुरूआत करने के लिए आएंगे.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Nothing Phone 2: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आने वाला है नथिंग फोन 2, जानें फीचर्स

Nothing Phone 2: नथिंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन...

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...