{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs AUS ODI: वनडे सीरीज के लिए हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

 

IND vs AUS ODI: 17 मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज होने वाली है. जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. जहां भातर की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए पहले दो मैचों में मात दे दी है. जिसकी बदौलत सीरीज में भारत की टीम 2-0 से आगे है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम 1 मार्च से तीसरा और निर्णायक मैच खेलने वाली है. उससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को वनडे में कड़ी टक्कर देगी. आपको बता दें कि ये सीरीज आगामी वनेड वर्ल्ड कप के हिसाब से भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है.

वनडे में ये नाम मचाएंगे तहलका

ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे टीम में ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श और झे रिचर्डसन खेलते हुए नजर आएंगे. इस टीम में बल्लेबाज डेविड वार्नर के अलावा टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को भी जगह दी गई है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत में वनडे के लिए 16 सदस्य टीम का ऐलान किया है.

कब और कहां होंगे मैच

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलियता के बीच 17 मार्च को पहला वनडे खेला जाएगा. ये मैच मुंबई में खेला जाएगा. इसके अलावा दूसरा मैच 19 मार्च को विजाग और तीसरा मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. अब देखना होगा कि वनडे का बादशाह कौन बनता है. इंडिया या ऑस्ट्रेलिया.

IND vs AUS ODI

https://twitter.com/CricXtasy/status/1628591772514553856?s=20

ऑस्ट्रेलिया का वनडे दल

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा.

भारत का वनडे दल

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (WK), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे