IND vs AUS ODI: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया को फिलहार चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में धूल चटा रही है. इसके बाद भारतीय टीम का आमना-सामना टीम इंडिया से वनडे में होने वाला है. जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को वाइट बॉल क्रिकेट में भी कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएंगी. इस दौरान टीम इंडिया और बीसीसीआई को लेकर चीप सेलेक्टर चेतन शर्मा ने कई चौंका देने वाले खुलासे किए थे. जिसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. जिसके बाद अब उनकी अनुपस्थिति में टीम इंडिया का पहली बार चयन हो चुका है. बीसीसीआई ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन कर दिया है. इस टीम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. जहां पहली बार भारत की वनडे कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे.
इन दो खिलाड़ियों को मिला मौका
इस सीरीज में काफी लंबे समय बाद दो बड़े खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. चयनकर्ताओं ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी करने वाले स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को मौका दिया गया है. जहां जडेजा ने हाल में चोट के बाद वापसी की है. तो वहीं उनादकट की वनडे में काफी लंबे समय बाद वापसी हुई हैं. जयदेव ने 2022 में बांग्लादेश के टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया में वापसी की थी.
रोहित शर्मा की जगह हार्दिक करेंगे कप्तानी
आपको बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा किसी पारिवारिक कारण चलते बाहर रहेंगे. रोहित शर्मा के ना होने पर इस मैच के लिए टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pnadya) संभालते हुए नजर आएंगे. ऐसे में टी20 में धमाल मचाना वाले हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में धूम मचाते हुए नजर आएंगे.
अर्शदीप और संजू को क्यों नहीं मिली टीम में जगह
इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह को और बल्ले से धमाका मचाने वाले संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. संजू का टीम से बाहर होने का कारण चोट है तो वहीं अर्शदीप सिंह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बेरंग नजर आए थे. जिसके चलते उनको टीम से बाहर किया गया है.
IND vs AUS ODI

भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट क्रिकेट में बौना साबित कर रही है. भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज के 4 मैचों में से 2 मैच तीन दिनों में ही जीत लिए हैं. ऐसे में जहां ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में कमजोर नजर आ रही है तो वहीं वनडे में ऑस्ट्रेलिया भारत को कड़ी चुनौती दे सकती है.
इंडिया की वनडे टीम
रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (WK), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे