comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलIND vs AUS ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के ये दो बल्लेबाज दिखाएंगे जलवा, देखें इनका शानदार रिकॉर्ड

IND vs AUS ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के ये दो बल्लेबाज दिखाएंगे जलवा, देखें इनका शानदार रिकॉर्ड

Published Date:

IND vs AUS ODI: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज करने जा रही है. इस सीरीज में जहां रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है तो वहीं रोहित पहले मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. ऐसे में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं. जहां पहले मैच में शुबमन गिल के साथ ईशान किशन पारी की शुरूआत करते नजर आ सकते हैं. तो वहीं दूसरे मैच में रोहित शर्मा के आने के बाद ये क्रम बदल जाएगा. क्योंकि रोहित शर्मा गिल या ईशान में से किसी एक के साथ पारी की शुरूआत करते हुए नजर आएंगे. तो आइए इस मैच से पहले इन दोनों खिलाड़ियों के धमाकेदार आंकड़े देखते हैं.

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल इन दिनों शानदार फॉर्म हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ वनडे और टी20 क्रिकेट में भी हाल ही में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2023 की शुरूआत में ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक ठोका था. गिल इस सीरीज में रोहित शर्मा के साथ दूसरे मैच में ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते है.

शुबमन का धमाका

भारत के लिए शुबमन गिल 149 गेंदों में 208 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के लगाए. इस पारी के दौरान शुबमन गिल का स्ट्राइक रेट 139.60 का रहा. गिल ने इस पारी में अर्धशतक और दोहरा शतक छक्के लगाकर पूरा किया. गिल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 128 रनों की पारी खेली थी.

इंडियन टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में मौका दिया जा सकता है. ईशान टीम के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में एक खतरनाक बल्लेबाज साबित हो सकते हैं. उन्होंने साल 2022 के अंत में एक ताबड़तोड़ पारी खेल सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. ईशान का मुंबई इंडियंस की ओर से वानखेड़े स्टेडियम घरेलू मैदान है. ऐसे में अब उन्हें इस मैदान पर मौका दिया जा सकता है.

ईशन ने हाल ही में मचाई थी तबाही

इससे पहले ईशान ने वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर खुद को साबित करते हुए डबल सेंचुरी जड़ डाली थी. उन्होंने 131 गेंद में 210 रन की तूफानी पारी खेली थी. ईशान ने अपनी इनिंग्स के दौरान उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के उड़ाए. इस पारी के दौरान ईशान बेहद ज्यादा आक्रमक नजर आए. ऐसे में ईशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से वानखेड़े की पिच पर कई बार खेल चुके हैं. उन्हें इस पिच पर बल्लेबाजी करने का काफी ज्यादा अनुभव भी है.

IND VS NZ
image cradit – twitter

पहला वनडे: शुक्रवार 17 मार्च, मुंबई
दूसरा वनडे: रविवार 19 मार्च, विजाग
तीसरा वनडे: बुधवार 22 मार्च, चेन्नई

भारत का वनडे दल

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (WK), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: टीमों के मालिक आईपीएल से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई, तुरंत जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ...

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...